जेवर, 16 जून।
जेवर विधानसभा के तहसील परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को 5-5 लाख रुपये के चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर जेवर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एसडीएम (न्यायिक) विवेक भदौरिया, तहसीलदार श्रीमती तनुजा निगम, प्रभारी कोतवाली जेवर श्री संजय प्रताप सिंह सहित कई लेखपाल उपस्थित रहे।
चेक प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में श्रीमती सायबा (पत्नी हसमू), श्री चेतराम (पुत्र पीता), श्रीमती सुनीता (पति नरेश), और श्रीमती चित्रा (पत्नी लोकेंद्र) शामिल हैं।
जेवर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा, “कृषक हमारे अन्नदाता हैं और उनका जीवन अनमोल है। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि किसी भी दुर्घटना या आपदा में किसानों के परिवार अकेला महसूस न करें। यह योजना किसानों के सम्मान और सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
उन्होंने आगे कहा, “हम परिवार के खोए हुए सदस्य को वापस नहीं ला सकते, लेकिन मुख्यमंत्री जी की संवेदनशील सोच के कारण यह योजना उन परिवारों के साथ खड़ी है, जो विपरीत परिस्थितियों में अपनों को खो देते हैं।”
यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किसानों और उनके परिवारों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।