

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की सूरजपुर थाना पुलिस, सीआरटी, सीडीटी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 12 जून 2025 को यूनिटैक होरीजन सोसाइटी, पाई-2, ग्रेटर नोएडा से अपहृत किए गए चन्द्रपाल यादव (65 वर्ष) और सचिन (27 वर्ष) को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही, इस मामले में 5 अपहरणकर्ताओ रोहित, प्रदीप मलिक, सचिन, आशीष और राहुल को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई दो लग्जरी कार (टोयोटा फॉर्चूनर और किआ सोनेट), 75,000 रुपये नकद, एक सैमसंग घड़ी, 3 मोबाइल फोन, 8 एटीएम/आधार कार्ड, एक लैपटॉप, दो चेकबुक, एक बैग और दो अवैध तमंचे (.315 बोर) मय चार कारतूस बरामद किए हैं।
घटना का विवरण
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अभियुक्त अपने साथियों प्रवेन्द्र और सुरेश दलाल (सोनीपत, हरियाणा) के साथ मिलकर बड़े व्यापारियों और कंपनी मालिकों को निशाना बनाते थे। वे लोन दिलाने के बहाने व्यापारियों से संपर्क करते, फिर अपने निजी खातों से बड़ी रकम उनके खातों में ट्रांसफर करते। बाद में 30% प्रतिमाह ब्याज की मांग करते और न देने पर अपहरण, मारपीट और धमकी देकर रकम वसूलते।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अभियुक्त अपने साथियों प्रवेन्द्र और सुरेश दलाल (सोनीपत, हरियाणा) के साथ मिलकर बड़े व्यापारियों और कंपनी मालिकों को निशाना बनाते थे। वे लोन दिलाने के बहाने व्यापारियों से संपर्क करते, फिर अपने निजी खातों से बड़ी रकम उनके खातों में ट्रांसफर करते। बाद में 30% प्रतिमाह ब्याज की मांग करते और न देने पर अपहरण, मारपीट और धमकी देकर रकम वसूलते।
इस मामले में अभियुक्तों ने चन्द्रपाल यादव की कंपनी पावन एनर्जी इंडिया प्रा. लि., सेक्टर-135, नोएडा के लिए सितंबर 2024 में 3 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। बाद में चन्द्रपाल और उनके बेटों पर 30% ब्याज सहित रकम लौटाने का दबाव बनाया गया। चन्द्रपाल ने 3 करोड़ 17 लाख रुपये लौटाए, लेकिन अभियुक्तों ने और 3 करोड़ की मांग की। असमर्थता जताने पर 12 जून 2025 की रात चन्द्रपाल और उनके ड्राइवर सचिन का अपहरण कर लिया गया। अभियुक्तों ने उनकी फॉर्चूनर और सोनेट कार, नकदी और अन्य सामान लूट लिया और उन्हें सोनीपत ले गए, जहां मारपीट कर और रकम की मांग की गई।
सूचना मिलने पर सूरजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को नोएडा में पकड़ा और दोनों अपहृतों को सकुशल छुड़ाया। बरामद सामान में लैपटॉप, चेकबुक, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज शामिल हैं।
अपराध का तरीका
अभियुक्त बड़े लोन की जरूरत वाले व्यापारियों को निशाना बनाते थे। लोन दिलाने के बहाने निजी रकम ट्रांसफर कर, बाद में भारी ब्याज और धमकियों के जरिए कई गुना रकम वसूलते। न देने पर अपहरण और मारपीट जैसे हथकंडे अपनाते।
अभियुक्त बड़े लोन की जरूरत वाले व्यापारियों को निशाना बनाते थे। लोन दिलाने के बहाने निजी रकम ट्रांसफर कर, बाद में भारी ब्याज और धमकियों के जरिए कई गुना रकम वसूलते। न देने पर अपहरण और मारपीट जैसे हथकंडे अपनाते।
गिरफ्तार अभियुक्त
-
रोहित (24 वर्ष, बीबीए, सोनीपत, हरियाणा)
-
प्रदीप मलिक (36 वर्ष, बीटेक, पानीपत, हरियाणा)
-
सचिन (28 वर्ष, बीकॉम, सोनीपत, हरियाणा)
-
आशीष (24 वर्ष, बीए, सोनीपत, हरियाणा)
-
राहुल (23 वर्ष, बीए, सोनीपत, हरियाणा)
कानूनी कार्रवाई
मामला थाना सूरजपुर में मु.अ.सं. 347/2025, धारा 140(1)/115(2)/352/351(3)/61(2)/308(5)/309(4)/317(2) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
मामला थाना सूरजपुर में मु.अ.सं. 347/2025, धारा 140(1)/115(2)/352/351(3)/61(2)/308(5)/309(4)/317(2) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
पुलिस टीम
ऑपरेशन में निरीक्षक सतवीर सिंह (सीआरटी), उ.नि. आवेश मलिक, मुकुल यादव, पंकज सिंह, रतन सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।
ऑपरेशन में निरीक्षक सतवीर सिंह (सीआरटी), उ.नि. आवेश मलिक, मुकुल यादव, पंकज सिंह, रतन सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।