ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

ट्रैफिक अलर्ट : नोएडा में 7 मार्च की रात्रि एक बजे से सेक्टर 62 तिराहे के आसपास रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

यातायात निर्देशिका

नोएडा में सेक्टर 62 से मामूरा की तरफ आने वाले वाहनों को  07.03.2025 की रात्रि में 01:00 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन की वजह से सेक्टर 62 तिराहे की बजाय छिजारसी कट व एनआईबी चौराहे से निकलना पड़ेगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है।

यह डायवर्जन उ०प्र० पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लि० विद्युत पारेषण खण्ड-प्रथम 220 केवी उपकेन्द्र, सैक्टर 20 नोएडा द्वारा 220 केवी. सेक्टर 20-ग्रेटर नोएडा (पाली) सेक्टर 62, T-Off, द्वितीय सर्किट पारेषण लाईन पर जेब्रा कन्डक्टर से एचटीएलएस कन्डक्टर का तार बदलने का कार्य किया जायेगा। जिसके दृष्टिगत सैक्टर 62 में विश्वकर्मा मार्ग पर अल्प समय के लिए यातायात रोका जायेगा। उक्त कार्य के दौरान वाहन चालक निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगे

1- एनएच-24 से सैक्टर 62 गोलचक्कर होकर सैक्टर 60 की ओर जाने वाला यातायात छिजारसी तिराहा से सैक्टर 67 होकर अथवा एनआईबी पुलिस चौकी से लेबर चौक सैक्टर 58 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगे।

2- सैक्टर 60 से एनएच-24 / गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 59/फोर्टिस अस्पताल तिराहा से डी-पार्क, एनआईबी पुलिस चौकी होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा। वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए कृपया वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *