ग्रेटर नोएडा, 16 जून।
थाना बिसरख पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब और बीयर के भंडारण के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर सी-429, सेक्टर-03 में एक आवासीय गोदाम पर छापेमारी की गई, जहां से समाप्ति तिथि वाली 435 बोतल अंग्रेजी शराब, 1911 पेटी बीयर (45,855 बोतल/कैन) और 56 फर्जी स्टीकर बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त सचिन कुमार जायसवाल, पुत्र गया प्रसाद, अयोध्या के मिल्कीपुर गांव का निवासी है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह 2024-2025 में बिक्री न हुई शराब और बीयर को सस्ते दामों पर अन्य दुकानों से खरीदता था। इसके बाद वह उस पर 2025-2026 के फर्जी स्टीकर लगाकर बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था।
इस मामले में थाना बिसरख में मुकदमा संख्या 429/2025, धारा 60/63 आबकारी अधिनियम और 338/339/316 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में शामिल टीम में आबकारी विभाग के निरीक्षक अभिनव शाही, आशीष पांडेय, उप-निरीक्षक अजय सिंह, मुख्य आरक्षी उमेश कुमार, और आबकारी विभाग के आरक्षी मुनीश राणा, विनीत द्विवेदी और अंकित शामिल थे।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस कार्रवाई को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयों को जारी रखने की बात कही है।