
नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
सूरजपुर में राष्ट्रीय देहात मोर्चा द्वारा गौतमबुद्ध नगर जिले में बंद किए गए पंचायत एवं नगरीय चुनाव कराने को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता चौधरी सुरेंद्र भाटी ने की।देहात मोर्चा के अध्यक्ष राव संजय भाटी ने कहा कि जिला मुख्यालय से सटे सूरजपुर में गंदगी, टूटी सड़कें और नागरिक सुविधाओं की बदहाली है।
प्राधिकरण बोर्ड में गांव का कोई प्रतिनिधि सदस्य नहीं बनाया गया, जबकि कानून में इसका प्रावधान है। प्राधिकरण की दिलचस्पी केवल जमीन अधिग्रहण में रहती है। शहर बसाने के नाम पर विकास के लिए जमीन ले ली जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों को भुला दिया जाता है। अधिग्रहण करने वाले की जिम्मेदारी है कि ग्रामीणों की शिक्षा, रोजगार और विकास सुनिश्चित हो। प्राधिकरण की सभी योजनाओं में किसानों और भूमिहीनों की हिस्सेदारी व भागीदारी अनिवार्य होनी चाहिए।
पंकज अवाना ने कहा कि पुराने औद्योगिक कानून में बदलाव कर पंचायत चुनाव समाप्त कर दिए गए, जबकि प्राधिकरण बनने से 2010 तक ये चुनाव नियमित होते थे। सभी को एकजुट होकर जन जागरण करना होगा, तभी समस्याओं का समाधान संभव है।
देवराज नागर ने देहात मोर्चा के विचारों को आगे बढ़ाकर जागरूकता फैलाने और शासन-प्रशासन तक बात पहुंचाने पर जोर दिया। चौधरी भीम सिंह सिरसा ने पंचायत चुनाव की मुहिम को सराहा और कहा कि साजिश के तहत चुनाव खत्म कराए गए। यह हमारा हक है और हम इसे लेकर रहेंगे।विचार गोष्ठी में चौधरी रवि भाटी, रोहित भाटी, विनोद भाटी, सुदेश भाटी, मोहित भाटी, रोशन बैसला, सुनील भाटी, पवन भाटी, प्रमोद भाटी, देव लोहिया, अश्वनी कसाना, मनीष असगरपुर, गौरव कौंडली, प्रवेश पाल, प्रशांत तिलपता सहित ग्रामीण क्षेत्र के कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
![]()
