नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा एंटरप्रिन्योर्स असोसिएशन (एनईए) की शनिवार को हुई वार्षिक आमसभा में वर्ष 2026-27 के लिए नए पदाधिकारियों के चुनाव की घोषणा कर दी गई। मतदान 10 जनवरी 2026 को होगा तथा चार वरिष्ठ उद्यमियों को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।बड़ी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति वाली इस आमसभा में कई महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए।
महासचिव वी.के. सेठ ने पिछली साधारण सभा के कार्यवृत्त प्रस्तुत किए जबकि कोषाध्यक्ष शरद चंद्र जैन ने 2024-25 का लेखा-जोखा पेश किया, जिसे सभा ने पारित कर दिया।अध्यक्ष विपिन कुमार मलहन ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि 1978 से स्थापित इस संस्था को नई
के साथ आगे बढ़ाने के लिए सभी उद्यमियों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने चुनाव समय पर कराने की प्रतिबद्धता दोहराई तथा चुनाव प्रक्रिया की घोषणा की।
चुनाव अधिकारी के रूप में योगेश आनंद, राकेश कटयाल, प्रदीप मेहता और सुभाष सिंघल के नाम प्रस्तावित किए गए, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।
इन अधिकारियों ने विचार-विमर्श के बाद 10 जनवरी 2026 को मतदान की तिथि निर्धारित की, जिसे भी सभा ने पारित कर दिया।
सभा में सदस्यता एवं नामांकन शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव भी पारित हुए:वार्षिक सदस्य शुल्क ₹3000 से ₹4000 (1 अप्रैल 2026 से लागू)
पदाधिकारी पद के नामांकन शुल्क ₹2100 से ₹11,000
सामान्य सदस्य पद के नामांकन शुल्क ₹1100 से ₹5000
नामांकन फॉर्म मूल्य ₹100 से ₹200 करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया।
![]()
