नोएडा में जीएसटी कॉन्क्लेव: 8 साल की यात्रा और भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा

नोएडा, 16 जून।
सीजीएसटी नोएडा कमिश्नरेट द्वारा आज जीएसटी भवन, सेक्टर 48, नोएडा में एक उच्च स्तरीय जीएसटी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस कॉन्क्लेव का विषय था “8 साल जीएसटी के और आगे की जर्नी एवं इसमें आगे क्या-क्या चैलेंज है”
इस अवसर पर मेरठ जोन के चीफ कमिश्नर श्री संजय मंगल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के पूर्व अध्यक्ष श्री विवेक जौहरी गेस्ट ऑफ ऑनर थे। नोएडा जीएसटी कमिश्नर श्री जितेंद्र कुमार ने भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कॉन्क्लेव में नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (NEA) के सचिव श्री आलोक गुप्ता, श्री अतुल वर्मा, श्री संदीप मित्तल और श्री सुनील जैन ने भाग लिया। इस दौरान अधिकारियों ने जीएसटी की आठ साल की यात्रा, इसकी उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने आगामी चुनौतियों और उनके समाधान के लिए प्रस्तावित रणनीतियों पर भी चर्चा की। NEA के प्रतिनिधियों ने उद्यमियों की ओर से अपनी बातें और सुझाव रखे। बैठक सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई।
यह कॉन्क्लेव जीएसटी की शुरुआत के बाद से इसके प्रभाव, सुधारों और हितधारकों के साथ बेहतर समन्वय पर केंद्रित था। आयोजन में कर प्रशासन, उद्योग प्रतिनिधियों और अन्य हितधारकों ने सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर डीजीजीएसटी के निर्देशानुसार जीएसटी दिवस 2025 के तहत 16 से 30 जून तक चलने वाले जीएसटी पखवाड़ा की भी जानकारी साझा की गई, जिसमें देशभर में विभिन्न जागरूकता और सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कॉन्क्लेव की समन्वयक सहायक आयुक्त सुश्री ऊर्जा जैन ने बताया कि यह आयोजन जीएसटी प्रणाली में पारदर्शिता, हितधारक सहभागिता और निरंतर सुधार के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *