नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

नोएडा: सीईओ ने किया नोएडा स्टेडियम से लेकर एक्सप्रेस वे का निरीक्षण, कई अफसरों पर गिरी गाज

नोएडा, 16 जून।
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ लोकेश एम ने सोमवार को सेक्टर-136, 137, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम का भ्रमण कर शहर के अनुरक्षण कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सिविल विभाग के उप महाप्रबंधक विजय रावल मौजूद रहे। CEO ने कई स्थानों पर कार्यों की गुणवत्ता और सफाई व्यवस्था में कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
सेक्टर-137 टी-पॉइंट पर खराब कार्य, इंजीनियर का वेतन कटेगा
सेक्टर-137 के टी-पॉइंट पर पहले दिए गए सौंदर्यीकरण और ट्रैफिक सुधार के निर्देशों के बावजूद, पेवर ग्रास टाइल्स टूटी और धंसी पाई गईं। कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं होने पर संबंधित अवर अभियंता का एक माह का वेतन काटने का आदेश दिया गया। साथ ही, टी-पॉइंट पर टाइल्स कार्य NGT और शासन के आदेशों के अनुसार करने के निर्देश दिए गए।
सफाई व्यवस्था की दयनीय हालत, स्वास्थ्य निरीक्षक पर कार्रवाई
सेक्टर-136 और 137 में सफाई कर्मचारी कार्यरत नहीं मिले, जिससे क्षेत्र में गंदगी का आलम पाया गया। टी-पॉइंट पर भी भारी मात्रा में कचरा जमा था। इस लापरवाही के लिए संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षक का एक माह का वेतन काटने का निर्देश दिया गया।
सोसाइटियों के सीवर ड्रेन में बहने पर नोटिस
निरीक्षण के दौरान ड्रेन में कई सोसाइटियों से अशोधित सीवरेज और गंदा पानी बहता पाया गया। CEO ने संबंधित सोसाइटीज को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही सेक्टर-137 में खुले नालों को ढकने की कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया गया।
महामाया फ्लाईओवर के पास अव्यवस्था
महामाया फ्लाईओवर के समीप सर्विस रोड पर निर्माण सामग्री जमा पाई गई, जिसे तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए।
एक्सप्रेस-वे पर ठेकेदार पर 5 लाख की पेनाल्टी
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के सेंट्रल वर्ज पर पेंटिंग कार्य मानकों के अनुरूप नहीं था और प्रगति भी धीमी थी। इसके लिए ठेकेदार पर 5 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई गई। CEO ने एक सप्ताह में कार्य की गुणवत्ता सुधारने का अल्टिमेटम दिया, अन्यथा ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी।
एम.पी.-2 मार्ग और एलिवेटेड रोड पर गंदगी
एम.पी.-2 मार्ग पर सेक्टर-18 फ्लाईओवर की पेंटिंग धूमिल पाई गई, जिसे दोबारा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही एलिवेटेड रोड पर मिट्टी और पॉलिथीन जमा थी, जिसकी नियमित सफाई का आदेश दिया गया।
नोएडा स्टेडियम में दयनीय हालत
सेक्टर-21ए के नोएडा स्टेडियम में सफाई व्यवस्था अत्यंत खराब थी। पार्किंग लॉट का अनुरक्षण और क्षतिग्रस्त जालों की मरम्मत के निर्देश दिए गए। CEO ने 24 घंटे में स्टेडियम की पूरी सफाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
CEO ने सभी संबंधित विभागों को कार्यों में सुधार और समयबद्धता सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी, ताकि नोएडा को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाया जा सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *