नोएडा : सेक्टर 27 में प्राधिकरण के साथ RWA की बैठक

नोएडा, 18 जून।
 सेक्टर 27, नोएडा में क्लब 27 में बुधवार को प्रातः 11 बजे नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और सेक्टर 27 RWA के पदाधिकारियों व कार्यकारी सदस्यों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सेक्टर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया।
RWA अध्यक्ष राजीव गर्ग ने नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल 2 के वरिष्ठ प्रबंधक श्री कपिल सिंह, मैनेजर नेहा शर्मा, जल एवं सीवर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा, जे.ई. अनिल वर्मा, विद्युत विभाग के मैनेजर श्री अमरजीत सिंह, जे.ई. उमेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के मैनेजर श्री अरुण कुमार, उद्यान विभाग के मैनेजर श्री मुकेश कुमार और अन्य अधिकारियों के समक्ष सेक्टर की निम्नलिखित समस्याएं रखीं:
  1. सेक्टर के मार्केट और फुटपाथों पर अतिक्रमण।
  2. नालियों की मरम्मत और उनके ऊपर कवर लगाने की मांग।
  3. नाले के ऊपर कटीले तारों की फेंसिंग।
  4. पार्कों में टूटे झूलों और बेंचों को बदलने की आवश्यकता।
  5. बिजली के तारों में उलझे पेड़ों की छंटाई।
  6. सड़क पर झुके और ऊंचे पेड़ों का प्रबंधन।
  7. मानसून से पहले नालियों और नालों की सफाई।
  8. जलभराव रोकने के लिए समय पर कदम।
  9. पार्कों में बिजली के खंभों और पैनल बॉक्स को बदलने का कार्य।
  10. ब्लॉक A, B, E और F की सीवर लाइन बदलने की मांग।
वरिष्ठ प्रबंधक श्री कपिल सिंह ने सभी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई और समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में RWA के महासचिव श्री मदन लाल शर्मा, उपाध्यक्ष राजीव जैन, जुगल किशोर गुप्ता, संरक्षक मूलचंद अवाना, गौरव सिंघल, जी.एस. चौधरी, मनीष शर्मा, सीमा सिंगल, लता गोयल, सुमन जैन, जनक सचदेवा, ए.पी. झरिया, सी.पी. सिंह सहित अन्य कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे।
यह बैठक सेक्टर 27 के निवासियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, और प्राधिकरण द्वारा जल्द कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *