नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 ने रविवार को सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-34 में विद्यासाइन एकेडमी के सहयोग से 10वीं और 12वीं कक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 56 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त ट्विंकल जैन, नोएडा उद्यान निदेशक आनंद मोहन सिंह और नोएडा उपमहाप्रबंधक वी के रावल ने फेडरेशन की इस पहल की सराहना की और विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
फेडरेशन के अध्यक्ष के के जैन और महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि सेक्टर-34 के लिए यह गर्व का विषय है कि यहाँ इतने मेधावी विद्यार्थी हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में फेडरेशन के अध्यक्ष के के जैन, महासचिव धर्मेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष कुलदीप मुंशी, कोषाध्यक्ष एम सी भारद्वाज, देवेंद्र कुमार, विद्यासाइन एकेडमी निदेशक अभिषेक राणा, डी महापात्रा, सुरिंदर महाजन, कर्नल अतुल सरीन, बंटी चौधरी, संजय नागी, दीपाली पसारी, सुशांत भल, प्रदीप सिंह, अनिल शर्मा, के के भाटिया, शेखर शर्मा, संजीव महतो सहित कई सेक्टर निवासी उपस्थित रहे।