नोएडा,( नोएडा खबर डॉट कॉम)
यमुना और हिंडन
नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जिलाधिकारी मेधा रूपम के नेतृत्व में प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। जनपद के 18 गांव (तहसील सदर के 12 और दादरी के 6) बाढ़ से प्रभावित हैं, जिससे करीब 3700 लोग प्रभावित हुए हैं। इनमें से 3396 लोगों को सुरक्षित शरणालयों में पहुंचाया गया है, जहां सामुदायिक रसोई के जरिए तीनों समय भोजन और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
प्रशासन ने बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जिसके नंबर 0120-2978231, 2978232 और 2978233 हैं। अब तक दादरी में 182 और सदर में 410 राहत किट वितरित की गई हैं। बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी, अग्निशमन विभाग की पांच टीमें और 14 बोटें तैनात हैं, जिन्हें आपदा मित्र और होमगार्ड का भी सहयोग मिल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की छह मेडिकल टीमें शरणालयों में तैनात हैं, जो एंटी स्नेक वेनम सहित जरूरी दवाएं उपलब्ध करा रही हैं। पशुओं की सुरक्षा के लिए सेक्टर-135 में पशु शिविर बनाया गया है, जहां 1471 गौवंश को सुरक्षित रखा गया है। जिलाधिकारी ने लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने, अफवाहों से बचने और आपात स्थिति में कंट्रोल रूम से संपर्क करने की अपील की है। साथ ही, विस्थापित लोगों को शरणालयों में रहने और पशुपालकों को मवेशियों को शिविरों में भेजने का निर्देश दिया गया है।
![]()
