कोनरवा ने बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर से कहा, कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर को जल्द सुधारें

नोएडा (नोएडा खबर)21 जून।

कनफेडरेशन ऑफ एन सी आर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (नोएडा चैप्टर )के प्रतिनिधियों द्वारा उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ,गौतम बुध नगर के चीफ इंजीनियर श्री संजय कुमार जैन से शनिवार को उनके कार्यालय में बैठक की।
संस्था के अध्यक्ष पी एस जैन ने नोएडा में कमजोर विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर होने के कारण बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित होने से निवासियों एवं व्यापारियों को होने वाली असुविधाओं के बारे में अवगत कराया। जिसमें हल्की सी भी हवा चलने या बारिश आने पर विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है, ट्रांसफार्मर पर लोड अत्यधिक होने से वोल्टेज कम ज्यादा होने की परेशानी होती है, बिजली की तारों पर पेड़ों की टहनियों के आने के कारण विद्युत की आपूर्ति बाधित होती है आदि समस्या रखी।

उच्च अधिकारीयो के द्वारा बिजली घरो का नियमित निरीक्षण करना चाहिए तथा रजिस्टर मेन्टेन करना चाहिए कि कब कब किसने विजिट किया। मरम्मत का कार्य यदि पूर्व निर्धारित है तो सूचना कम से कम एक दिन पूर्व दी जानी चाहिए ग्रेटर नौएड़ा की तरह प्रत्येक कन्जयूमर के मोबाईल पर मेसेज भेजा जाना चाहिए। प्रतिदिन की छोटी मोटी मरम्मत के लिए स्टडाउन प्लान का एक रोस्टर बनाना चाहिए। जिससे सभी नागरिको को पता हो कि इस समय बिजली नही होगी।

संस्था के महासचिव राजीव गर्ग ने समय-समय पर बिजली घरों का निरीक्षण, ट्रांसफार्मर की मरम्मत (आयल आदि की जाँच) एवं जंपरों को समय समय पर कसने, लटकी हुई तारो पर स्पेसिंग बार लगाने आदि जैसे छोटे-छोटे कार्यों की देखभाल कराने के लिए निरंतर कार्रवाई कराते रहने की बात कही।
इस पर चीफ इंजीनियर द्वारा अवगत कराया गया कि जल्द ही नोएडा की बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने का कार्य शुरू किया जाएगा नोएडा में लगभग 300 नए ट्रांसफार्मर जगह जगह पर लगवाए गए हैं। विभाग से अन्य बजट की स्वीकृति मिली है जिससे आपूर्ति सुधारजनक कार्य किये जाऐगे। बिजली की सेवाएं सुचारू रूप से करने के लिए विभाग निरंतर करवाई कर रहा है और कोंनरवा द्वारा दिए गए सुझावों का भी संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *