

नोएडा ( नोएडा खबर) 22 जून।
ग्लोबल योग मिशन, योग फॉर ऑल (जलवायु विहार कम्युनिटी सेंटर चैप्टर) ने रविवार सुबह सेक्टर 21 के जलवायु विहार कम्युनिटी सेंटर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। सुबह 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में 300 से अधिक योग साधकों ने हिस्सा लिया।
ग्लोबल योग मिशन के तत्वावधान में 11 वर्ष पूर्व नोएडा में प्रेम बख्शी जी और संतोष बख्शी जी के मार्गदर्शन में शुरू हुआ योग प्रशिक्षण आज एक सशक्त जनआंदोलन बन चुका है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती बेला झांग और रियर एडमिरल के. झांग (सेवानिवृत्त), अध्यक्ष जेवीसीसी, का स्वागत कैप्टन शिव (सेवानिवृत्त) ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और शंखनाद के साथ हुई, जिसने एक आध्यात्मिक माहौल बनाया। एकता बेहल ने लूज़निंग एक्सरसाइज, रोहिणी ने सूर्य नमस्कार, और वीणा बब्बर ने प्रोन व सुपाइन आसनों का अभ्यास कराया। इसके बाद प्रेम बख्शी जी ने प्राणायाम और हास्य योग (लाफ्टर योगा) का संचालन किया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम में स्थानीय योग क्लबों के 300 से अधिक योग प्रेमियों और जेवीसीसी लाफ्टर योगा क्लब के 130 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया। प्रेम बख्शी जी ने योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर देते हुए प्रेरणादायक संदेश दिया:
“आओ आओ योग करें,
योग करें, हर रोज़ करें।”
“आओ आओ योग करें,
योग करें, हर रोज़ करें।”
यह आयोजन योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।