नोएडा। (नोएडा खबर)
सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ग्रुप हाउसिंग) की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में प्राधिकरण के अधिकारियों, इको सिटी, सेक्टर-75 के उप-विभाजित भूखंडों (जीएच-01, 02, 03, 04, 08, 09, 11, 16, और जीएच-17) के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के पदाधिकारियों और सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में पार्किंग, एसटीपी, पानी के कनेक्शन, गंगा जल सप्लाई, हरित पट्टिका का विकास, और अवैध दुकानों जैसी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा हुई।
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने संबंधित विभागों को एक माह के भीतर निरीक्षण कर इन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही, एओए और बिल्डर प्रतिनिधियों को आपसी समन्वय स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने और प्राधिकरण को इसकी सूचना देने का आदेश दिया गया।