नोएडा, 7 मार्च।
नोएडा प्राधिकरण के एम्प्लाइज एसोसिएशन कार्यालय में महिला दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती दिव्या काकरान अंतरराष्ट्रीय पहलवान एवं पदक विजेता ,श्रीमती मीना भार्गव महाप्रबंधक नियोजन एवं श्रीमती शोभा कुशवाहा सहायक महाप्रबंधक नोएडा प्राधिकरण तथा सैकड़ों महिलाएँ मौजूद रही है।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमति दिव्या काकरान के द्वारा अपने संघर्ष व श्रीमती शोभा कुशवाहा द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे में बताया गया साथ ही मीना भार्गव द्वारा और अधिक कार्य करने व अन्य को प्रेरित करने के लिए कहा गया । अंत में चौधरी राजकुमार सिंह अध्यक्ष नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के द्वारा सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की एसोसिएशन के सचिव नीरज राणा,अमित कुमार व कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार,श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे।