नोएडा : मोबाइल स्नैचर गैंग के तीन बदमाश नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे

नोएडा, 7 मार्च।

थाना सेक्टर-126 पुलिस और स्नैचर बदमाशो के बीच हुयी मुठभेड़ में 3 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके  कब्जे से लूट के 5 मोबाइल, 2 चोरी की मोटरसाइकिल, 3 अवैध तमंचे मय 3 खोखा व 3 जिन्दा कारतूस बरामद किये गए हैं।

थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मोबाइल स्नैच करने वाले 3 बदमाश चोरी की 2 मोटरसाइकिल पर सवार होकर कालिन्दी कुंज की तरफ से आज पुनः आ रहे है। उक्त सूचना पर थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा कालिन्दी कुंज हाईवे पर बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही थी, तभी महामाया फ्लाई ओवर की तरफ से एक मोटरसाइकिल अपाचे पर सवार 01 व्यक्ति व दूसरी मोटरसाइकिल केटीएम पर सवार 02 व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये, जिन्हें चैकिंग के उद्देश्य से बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिलों पर सवार व्यक्ति बिना रूके तेजी से बैरियर को पार करके नाले की पटरी यमुना घाट की तरफ निकलकर भागने का प्रयास करने लगे।

पुलिस टीम द्वारा पीछा करने करने पर बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशो की पहचान 1.इरशाद पुत्र जाकिर 2.नसीम पुत्र मोहम्मद सलीम 3.सुमित पुत्र दौलतराम के रूप में हुयी है। बदमाशो के कब्जे से छीने गये 05 मोबाइल फोन, 02 चोरी की मोटरसाइकिल, 03 अवैध तमंचे मय 03 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।

पूछताछ का विवरणः
बदमाशो के द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हमारे द्वारा चोरी की मोटरसाईकिलों पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन आदि लूट कर भाग जाते है। हमारे द्वारा मोबाइल स्नैचिंग की कई घटनाएं कारित की गई है। हमसे बरामद मोटरसाइकिले भी चोरी की है। हमारे द्वारा दिनांक 25/02/2025 को सेक्टर-19 नोएडा स्थित बारात घर के पास से एक व्यक्ति से वन प्लस कंपनी का मोबाइल फोन छीना गया था जिसके कवर में 2500 रूपये भी थे। इससे पहले जनवरी के महीने में भी हमने मिलकर सेक्टर-58 नोएडा से एक व्यक्ति से सैमसंग कंपनी का मोबाइल छीना था।

अभियुक्तों का विवरणः
1.इरशाद पुत्र जाकिर निवासी किराये का मकान, शास्त्री पार्क, थाना शास्त्री पार्क, दिल्ली उम्र करीब 21 वर्ष मूल पता- ग्राम मधुबनी, थाना बलुवा बाजार, जिला सुपौल, बिहार
2.नसीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी किराये का मकान, जी ब्लाक, शास्त्री पार्क, थाना शास्त्री पार्क, दिल्ली उम्र करीब 22 वर्ष
3.सुमित पुत्र दौलतराम निवासी शास्त्री पार्क, थाना शास्त्री पार्क, दिल्ली उम्र करीब 21 वर्ष

आपराधिक इतिहास का विवरणः
1.एफआईआर नं0-006138 धारा-303(2) बीएनएस थाना ई-पुलिस स्टेशन एमवी थेफ्ट, दिल्ली।
2.एफआईआर नं0-004237 धारा-303(2) बीएनएस थाना ई-पुलिस स्टेशन एमवी थेफ्ट, दिल्ली।
3.मु0अ0सं0-29/25 धारा 304 बीएनएस थाना सेक्टर-58 नोएड़ा।
4.मु0अ0सं0-65/25 धारा 304 बीएनएस थाना सेक्टर-20 नोएड़ा।
5.मु0अ0सं0-45/25 धारा 109(1), 317(2), 317(5) बी.एन.एस. व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना सेक्टर-126 नोएड़ा।

बरामदगी का विवरण
1. लूट के 05 मोबाइल फोन
2 02 चोरी की मोटरसाइकिल, (अपाचे मो0सा0 एचआर 85 डी8795 एवं केटीएम मो0सा0 रजि0 नम्बर डीएल 1एस जेड 2213)
3. 03 अवैध तमंचे मय 03 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *