नोएडा: लिव-इन पार्टनर की आत्महत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा, 04 जून।
थाना फेस-2 पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त रवि कुमार को गिरफ्तार किया है, जिस पर अपनी लिव-इन पार्टनर को तंग करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, 26 वर्षीय रवि कुमार, पुत्र दयाचन्द्र, निवासी कुलेसरा, थाना ईकोटेक तृतीय, गौतमबुद्धनगर, ने वादी की बहन के साथ लिव-इन-रिलेशन में रहते हुए उसे लगातार परेशान किया, जिसके चलते पीड़िता ने 22 मई 2025 को ग्राम नया गाँव में एक बिल्डिंग की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
वादी की तहरीर के आधार पर थाना फेस-2 में अभियोग (मु0अ0सं0 261/25, धारा 108 बीएनएस) दर्ज किया गया था। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार, 04 जून 2025 को अभियुक्त रवि कुमार को थाना फेस-2 क्षेत्र में एक निजी कंपनी के तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस कार्रवाई की पुष्टि की और बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
![]()
