नोएडा ( नोएडा खबर)
थाना सेक्टर-20 पुलिस ने गाड़ी टकराने को लेकर हुए विवाद में मारपीट करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार यह घटना 1 जुलाई 2025 को सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुई, जहां गाड़ी टकराने के बाद उपद्रवियों ने पीड़ित और उनके भाई के साथ मारपीट की थी।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पर गाड़ी नंबर यूपी 16 डी.ई. 4093 में सवार व्यक्तियों ने पीड़ित और उनके भाई के साथ मामूली गाड़ी टकराने के विवाद में मारपीट की। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया था।
थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने दोनों पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कराया और जांच के दौरान घटना में शामिल वाहन (यूपी 16 डी.ई. 4093) को चिन्हित कर कब्जे में लिया। इसके बाद, पुलिस ने दो अभियुक्तों—पृथ्वी अवाना (22 वर्ष) और रितिक बैसोया (23 वर्ष)—को हिरासत में लिया। दोनों अभियुक्त नोएडा के सेक्टर-49, बरौला क्षेत्र के निवासी हैं। अभियुक्तों का विवरण पृथ्वी अवाना, पुत्र वीरपाल अवाना, निवासी शताब्दी एनक्लेव, सेक्टर-49, बरौला, गौतमबुद्धनगर, उम्र 22 वर्ष।
रितिक बैसोया, पुत्र अशोक कुमार, निवासी ग्राम बरौला, सेक्टर-49, नोएडा, उम्र 23 वर्ष।
पंजीकृत मुकदमा
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा संख्या 187/25, धारा 115(2), 352, 351(3), 324(4) बी.एन.एस. के तहत थाना सेक्टर-20, नोएडा में दर्ज किया है। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
पुलिस का बयान
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाता है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे इस तरह के विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं और कानून को अपने हाथ में न लें।