नोएडा, (नोएडाखबर डॉटकॉम)
सेक्टर 14ए स्थित प्राचीन श्री शिव शनि मंदिर में आगामी 16 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ सेवा शिविर के लिए सोमवार को भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शनि सेवा समिति के अध्यक्ष मान सिंह चौहान की उपस्थिति में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई।पूजन विद्वान आचार्य श्री पी सी भट्ट जी द्वारा विधिवत कराया गया।
इस अवसर पर
गुरुजी गौतम ऋषि, राकेश सिंह, नीरज चौहान, राम वशिष्ठ, अजित सिंह नागर, करतार सिंह चौहान, राजीव मिश्रा, संगीता चौधरी भूपेन्द्र शर्मा, उदय मिश्रा, महेंद्र सिंह चौहान दया शंकर तिवारी, दीपक गुप्ता,रवि कुमार गुप्ता, जी सी अग्रवाल, विनोद पाल, अशोक शर्मा प्रदीप कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे। एसपीएस यादव, ए के अग्रवाल, सुशील शर्मा, विनोद शर्मा व अन्य सम्भ्रांत लोग मौजूद थे।
यह कांवड़ शिविर नोएडा का सबसे बड़ा विश्राम शिविर माना जाता है, जिसका संचालन शनि शक्तिपीठ पिछले 13 वर्षों से करता आ रहा है। इस बार शिविर में लगभग 1000 कांवड़ियों के लिए विश्राम, मेडिकल सुविधा, 24 घंटे खाने-पीने की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने भी कांवड़ यात्रा 2025 को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस ने शिविरों में साफ-सफाई, पानी-बिजली और आपातकालीन निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
यह शिविर श्रावण मास में कांवड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण विश्राम स्थल होगा, जहां भक्त भगवान शिव की आराधना के साथ-साथ आवश्यक सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।