राजस्थान की राजनीति : जयपुर में राष्ट्रीय लोकदल का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

-जयंत चौधरी बोले – युवाओं को जोड़कर जनसुनवाई के जरिए पार्टी को बनाएंगे मजबूत
-सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा राष्ट्रीय लोकदल का दामन
-विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह व भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग उठी
विनोद शर्मा
जयपुर/नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
राष्ट्रीय लोकदल (RLD) का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 11 जुलाई 2025 को जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को नई ऊर्जा प्रदान की।
सम्मेलन का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना द्वारा जयंत चौधरी का पारंपरिक किसान का हल, प्रतीक चिन्ह और साफा भेंट कर स्वागत के साथ हुआ। मंच पर उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों का भी साफा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
जयंत चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान में संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “चौधरी चरण सिंह की विचारधारा के अनुरूप हम किसानों, नौजवानों और वंचित वर्गों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। प्रदेश के युवाओं को जोड़कर हर गांव और कस्बे में जनसुनवाई के केंद्र खोलने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।” उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश की जनता अब दो दलों के विकल्प से आगे बढ़ना चाहती है। जयंत चौधरी ने कहा, “अगर हमारे कार्यकर्ता ईमानदारी से मेहनत करें तो राष्ट्रीय लोकदल एक सशक्त तीसरा विकल्प बन सकता है।” उन्होंने ईआरसीपी योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि कई योजनाएं बेहतरीन होने के बावजूद वंचितों तक नहीं पहुंच पातीं, और राष्ट्रीय लोकदल उन तक पहुंचकर उनके हक की लड़ाई लड़ेगी।जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार की कृषि योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि खेती और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए केंद्र की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में राष्ट्रीय लोकदल सक्रिय भूमिका निभाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी चुनावों में किसान निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने घोषणा की कि हर संभाग में एक-एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी, जिसके बाद यह अभियान तहसील स्तर तक पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं की मांग है कि निकाय और पंचायत चुनाव पार्टी के सिंबल पर लड़े जाएं, जिस पर विचार चल रहा है। साथ ही, उन्होंने केंद्र सरकार से चौधरी चरण सिंह और भीमराव अंबेडकर की विधानसभा परिसर में प्रतिमाएं लगाने की मांग की।
सम्मेलन में अन्य संगठनों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की, जिनमें आशा देवासी, सोニア चौधरी और जगदीश प्रसाद बैरवा शामिल हैं। पार्टी नेताओं ने मंच से चौधरी चरण सिंह की किसान-हितैषी नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि किसान किसी एक जाति का नहीं, बल्कि सभी जातियों का प्रतिनिधि होता है। राष्ट्रीय लोकदल सभी वर्गों के अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ेगी। साथ ही, यह स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय लोकदल भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य सरकार के साथ गठबंधन में रहकर जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देगा और लोगों की समस्याओं का समाधान करेगा।
सम्मेलन में त्रिलोक त्यागी (राष्ट्रीय महासचिव संगठन), मलूक नागर (राजस्थान प्रभारी), अनिल कुमार जाटव (कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश), सुभाष गर्ग (विधायक, भरतपुर), चंदन चौहान गुर्जर (सांसद, बिजनौर), अब्दुल सगीर खान (पूर्व विधायक), महेंद्र प्रताप चौधरी (राष्ट्रीय सचिव), अभिनय चौधरी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा राष्ट्रीय लोकदल), मनोज चौधरी, उपाध्यक्ष देवीसिंह, महासचिव राजपाल चौधरी और सुरजीत चौधरी सहित कई युवा नेता उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *