ग्रेटर नोएडा : जेपी पब्लिक स्कूल में मॉडल यूनाइटेड नेशन्स सम्मेलन: जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने की छात्रों की वैश्विक सोच की सराहना

ग्रेटर नोएडा।( नोएडा खबर डॉट कॉम)
ग्रेटर नोएडा के जेपी पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय Model United Nations (MUN) सम्मेलन में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया और उनकी वैश्विक सोच व लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समझ की प्रशंसा की।
इस अवसर पर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा, “Model United Nations का मंच छात्रों में वैश्विक दृष्टिकोण, संवाद कौशल और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता को बढ़ाता है। मुझे गर्व है कि हमारी युवा पीढ़ी इतनी परिपक्वता के साथ विचार-विमर्श कर रही है। आप आपस में संवाद करें, टकराव नहीं, विचार रखें, वाद-विवाद करें, लेकिन गरिमा बनाए रखें, यही लोकतंत्र की आत्मा है।” उन्होंने छात्रों को राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “आप जैसे पढ़े-लिखे युवा सांसद और विधायक बन सकते हैं।”उन्होंने आगे कहा कि ऐसे मंच छात्रों के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को निखारते हैं और उन्हें वैश्विक समस्याओं के समाधान के प्रति जागरूक बनाते हैं। विधायक ने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में जेपी ग्रुप के एजुकेशन डायरेक्टर एस. जे. सिंह, वाइस प्रेसिडेंट श्री आर.के. पंवार, मैनेजर कैप्टन आनंद कुमार, जेपी पब्लिक स्कूल नोएडा की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजली मलिक, जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की प्रधानाचार्य श्रीमती मीता भांडुला और वाइस प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *