जेवर,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
ओडिशा में आयोजित होने वाली नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही 12 सदस्यीय टीम ने आज जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से मुलाकात की। इस मौके पर विधायक ने कोच प्रदीप कुमार के नेतृत्व में जा रही टीम की हौसला अफजाई की और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
विधायक धीरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से परिचय लिया और उनके प्रशिक्षण, अनुभव तथा प्रतियोगिता की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। उन्होंने टीम के सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास पैदा करने और देश का नाम रोशन करने का भी सशक्त जरिया है।उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि पूरी लगन, आत्मविश्वास और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लें और जिले, प्रदेश तथा देश का गौरव बढ़ाएं।इस मुलाकात से टीम के खिलाड़ियों में नया जोश और उत्साह देखने को मिला। टीम जल्द ही ओडिशा के लिए रवाना हो रही है, जहां वे राष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
![]()
