
भारतीय किसान यूनियन भानु ने शनिवार को गुलावली गांव में एक पंचायत का आयोजन किया, जिसमें अनंगपुर, फरीदाबाद में प्रशासन द्वारा सुप्रीम कोर्ट के हवाले से मकानों को तोड़े जाने और सरकार की कथित “गांव उजाड़ो नीति” के खिलाफ रणनीति तैयार की गई। पंचायत की अध्यक्षता रमेश नेता ने की, जबकि संचालन सुभाष भाटी ने किया।
राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि अनंगपुर संघर्ष समिति द्वारा 13 जुलाई को आयोजित महापंचायत में यूनियन पूर्ण समर्थन देगी। इस महापंचायत में देश के विभिन्न राज्यों से हजारों किसान और ग्रामीण भाग लेंगे। पंचायत में सैकड़ों लोगों को इस महापंचायत में शामिल होने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर संगठन विस्तार भी किया गया, जिसमें संतराज चपराना को ग्राम अध्यक्ष, सोनू चपराना और सोनू जेसीबी को नोएडा कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।
पंचायत में चौधरी बेगराज प्रधान, प्रेम सिंह भाटी, रामकेश चपराना, ओमप्रकाश गुर्जर, भँवर प्रधान, महेश तवर, प्रेमचंद शर्मा, जोगेंद्र चपराना, डॉ. रोहतास, हरेन्द्र बैसोया, कालू तवर, अंकुर कश्यप, धर्मवीर प्रधान, गजराज ठेकेदार, चिंटू नागर, वीरपाल नागर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। यूनियन ने स्पष्ट किया कि वह किसानों और ग्रामीणों के हितों के लिए संघर्ष जारी रखेगी और अनंगपुर के मुद्दे पर प्रशासन के खिलाफ मजबूती से खड़ी रहेगी।