गौतमबुद्धनगर: मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का सम्मान

गौतमबुद्धनगर। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
ग्रेटर नोएडा के मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नेटबॉल, जूडो और वूशू खेलों में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा अभिषेक शर्मा, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, प्रतीक तिवारी, वीरेंद्र भाटी, सुधीर कौशिक और ललित शर्मा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने पदक विजेता खिलाड़ियों को ट्रैक सूट और किट प्रदान कर सम्मानित किया। वरिष्ठ कोच परवेज अली ने बताया कि नेटबॉल प्रतियोगिता में 10 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि विशाल इंटरनेशनल स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर रही। जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में परवेज अली, ज्योति नागर, शिलांकुर, देवेंद्र कौशिक और जिला खेल कार्यालय गौतम बुद्ध नगर के कार्यालय सहायकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *