नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वाधान में गौतमबुद्धनगर की राजकीय आईटीआई, सेक्टर 31, निठारी में आयोजित रोजगार मेले में 465 युवाओं ने हिस्सा लिया, जिसमें से 109 युवक-युवतियों का चयन 22 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा रोजगार के लिए किया गया। नियुक्ति पत्र मिलते ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
आईटीआई कैंपस में आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी विद्यनाथ शुक्ल ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और विद्यनाथ शुक्ल ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मनीष कुमार वर्मा ने कहा, “ऐसे रोजगार मेलों का नियमित आयोजन जरूरी है ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।”
जिला समन्वयक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मेले में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और आईटीआई पास युवाओं ने हिस्सा लिया। 22 नामी कंपनियों ने साक्षात्कार के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया। चयनित युवाओं की खुशी देखते ही बनती थी, क्योंकि यह अवसर उनके लिए न केवल रोजगार, बल्कि आत्मविश्वास और नई शुरुआत का प्रतीक था। यह रोजगार मेला नोएडा के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गया है, जो मेहनत और कौशल के बल पर अपने सपनों को साकार करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और जिला प्रशासन की यह पहल युवाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त कर रही है।