नोएडा: कांग्रेस ने फर्जी मुकदमों के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

नोएडा। (नोएडाखबर डॉटकॉम)
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को सैक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित 10 कांग्रेसियों पर दर्ज फर्जी मुकदमों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने किया।

कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मुकदमे निरस्त करने की मांग की।मुकेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार फर्जी विकास का ढोल पीट रही है और लोकलुभावन नारों से जनता को छल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और लूटतंत्र हावी है। बरसात में सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं, जलभराव और सीवर जाम की समस्या से जनता त्रस्त है।
प्रवक्ता पवन शर्मा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता की समस्याओं को उठाने पर सरकार दमनात्मक कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को वाराणसी में अजय राय, जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता जलभराव, सीवर जाम, दुकानदारों की समस्याओं, जाम और कावड़ यात्रा की अव्यवस्था को लेकर पोल खोल यात्रा निकाल रहे थे, तब उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए। कांग्रेस इस दमनात्मक कार्रवाई का विरोध करती है और मांग करती है कि सभी मुकदमे निरस्त किए जाएं ताकि जनता की आवाज को दबाया न जा सके।
प्रदर्शन में मुकेश यादव, लियाकत चौधरी, पवन शर्मा, राजकुमार भारती, सतेंद्र शर्मा, ललित अवाना, यतेंद्र शर्मा, विक्रम चौधरी, एस एस सिसोदिया, दयाशंकर पांडेय, राहुल पांडेय, रामकुमार शर्मा, पी एस रावत, सतीश पांचाल, अरुण प्रधान, वाशिम खान, ईश्वर कुमार, अमित, निरंजन, पंकज वाल्मीकि सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *