ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वृक्षारोपण अभियान: गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने दिया हरियाली का संदेश

“एक पेड़ – सौ पीढ़ियों का आशीर्वाद”

ग्रेटर नोएडा।( नोएडा खबर डॉट कॉम)
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और सामूहिक जिम्मेदारी का शानदार उदाहरण पेश करते हुए, गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसाइटियों में एक भव्य वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया।
इस अभियान में सेवियर ग्रीनआर्च, गौर सिटी प्रथम एवेन्यू, किंग्सवुड गोल्फ़ होम्स और नॉलेज पार्क-5 के निवासियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस पहल में सक्रिय योगदान देकर इसे जन-आंदोलन का रूप दिया।इस अभियान में नीम, आंवला, नींबू, अमरूद, शीशम, अर्जुन, बेलपत्र, जामुन, पापड़ी और कचनार जैसे औषधीय और छायादार पौधे लगाए गए, जो न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और हरित भविष्य की नींव भी रखेंगे।
सामूहिक प्रयास और सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में गोल्फ़ होम्स और किंग्सवुड फैमिली ग्रुप के सदस्यों राघवेंद्र, आदित्य अवस्थी, मुरारी, मीरतुंज, आलोक शंकर, अभिजीत, राहुल, राजेश, सौरव मिश्रा, हरीश, दिव्यांशु अवस्थी, दीपक चौधरी, साहू, सक्षम, रिशु, प्रीति और अशोक सहित कई समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ग्रीनआर्च सोसाइटी से हिमांशु, नमित रंजन, उमेश राजन, अंकित त्यागी, प्रदीप बंसल, गौरव और अशोक सैनी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। गौर सिटी प्रथम एवेन्यू की गौर सिटी ग्रीन वॉरियर्स टीम ने अभियान को दिशा प्रदान की, जबकि नॉलेज पार्क-5 से अरुण सर्वत, सुदेश कुमार, अनिकेत और अन्य निवासियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।नेतृत्व का संदेश
गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय ने कहा, “वृक्ष केवल पर्यावरण का हिस्सा नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए आश्वासन हैं। पौधा लगाना आज की जिम्मेदारी है, और हम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आभारी हैं, जिनके सहयोग से हमें पौधे प्राप्त हुए।” समिति के सचिव (ग्रेनो वेस्ट) अनूप कुमार सोनी ने जोड़ा, “अगर हम आने वाले कल को सुरक्षित देखना चाहते हैं, तो आज एक पौधा लगाना सबसे सरल और प्रभावी कदम है।” महासचिव आदित्य अवस्थी ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा, “आपके श्रम और समर्थन ने इस अभियान को जीवनदान में बदल दिया। यह केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य उपहार है।”हर घर को हरियाली से सजाने का संकल्प
इस कार्यक्रम में करीब 100 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने एक स्वर में नारा दिया, “हर वर्ष एक पौधा लगाएं, हर घर को हरियाली से सजाएं।” यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सामुदायिक एकता और सामाजिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।
गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *