नोएडा।( नोएडा खबर डॉट कॉम)
गुजरात एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) ने अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार को दिल्ली, नोएडा (उत्तर प्रदेश), और गुजरात के अहमदाबाद व अरवल्ली में की गई। गिरफ्तार आतंकियों में नोएडा के सेक्टर-63 छिजारसी निवासी जीशान अली भी शामिल है, जिसे स्थानीय पुलिस के सहयोग से हिरासत में लिया गया। अन्य तीन आतंकी मोहम्मद फर्दीन (अहमदाबाद), सैफुल्लाह कुरैशी (मोदासा, अरवल्ली), और मोहम्मद फैक (दिल्ली) भी इस मॉड्यूल का हिस्सा थे।
गुजरात ATS के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) सुनील जोशी ने अपने आधिकारिक बयान में पुष्टि की कि AQIS से जुड़े इस मॉड्यूल को विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर पकड़ा गया। ये आतंकी भारत में बड़े पैमाने पर आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे।
उन्होंने बताया कि नोएडा से गिरफ्तार जीशान अली मॉड्यूल का अहम हिस्सा था और वह सोशल मीडिया के जरिए अलकायदा की विचारधारा को फैलाने में सक्रिय था। ATS के अनुसार, जीशान नोएडा के सेक्टर-63 में एक किराए के मकान में रहता था और वहां से ऑटो-डिलीट ऐप्स के जरिए अपने सहयोगियों से संपर्क में था।
नोएडा दिल्ली-NCR का एक प्रमुख व्यावसायिक और आवासीय केंद्र है, इस शहर में इस तरह की गिरफ्तारी ने स्थानीय प्रशासन और निवासियों में सनसनी फैला दी है। जीशान अली को सेक्टर-63 छिजारसी के एक घनी आबादी वाले इलाके से गिरफ्तार किया गया, जहां वह सामान्य नागरिक की तरह रह रहा था। यूपी पुलिस ने गुजरात ATS के साथ मिलकर इस ऑपरेशन में सहयोग किया, हालांकि यूपी ATS की ओर से कोई अलग बयान जारी नहीं किया गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जीशान के पड़ोसियों को उसके आतंकी कनेक्शन की कोई जानकारी नहीं थी, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
आतंकी साजिश और खतरा:
ATS के बयान के अनुसार, यह मॉड्यूल स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से पहले बड़े हमलों की योजना बना रहा था। संदिग्ध नकली मुद्रा रैकेट और विदेशी विशेष रूप से पाकिस्तान आधारितआतंकी नेटवर्क से जुड़े थे। जांच में पता चला कि ये आतंकी एक सोशल मीडिया ऐप के जरिए आपस में जुड़े थे और ऑटो-डिलीट फीचर वाले ऐप्स का इस्तेमाल कर सबूत मिटाने की कोशिश करते थे।
सुरक्षा और जांच:
DIG सुनील जोशी ने कहा, “हम इस नेटवर्क के अन्य संभावित सदस्यों और उनकी योजनाओं का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रहे हैं। जल्द ही एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस में और जानकारी साझा की जाएगी।” नोएडा पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।