नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस और एक अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर/स्नैचर के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। सेक्टर-14 के पास नाले पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध को रुकने का इशारा किया। संदिग्ध ने भागने की कोशिश की, लेकिन पीछा करने पर उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षात्मक कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया।घायल बदमाश की पहचान संजीव उर्फ गोलू (40 वर्ष), निवासी दल्लूपुरा, थाना न्यू अशोक नगर, दिल्ली के रूप में हुई। उसके कब्जे से एक अवैध .315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल (रजि. नं. यूपी 16 सीडब्लू 3153) और तीन चोरी/लूट के मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें एक फोन थाना फेस-1 के मुकदमा नंबर 298/2025 से संबंधित है।संजीव उर्फ गोलू शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर-20 और थाना सेक्टर-24 में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की और जानकारी जुटा रही है।