नोएडा, 28 मई ।
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना सेक्टर-63 की पुलिस टीम ने करीब चार साल से फरार और 50,000 रुपये के इनामी अपराधी प्रकाश झा को गिरफ्तार किया है। प्रकाश झा पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर फ्लैट बिक्री के नाम पर 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रकाश झा को सेक्टर-62 गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया। 42 वर्षीय प्रकाश झा, मूल रूप से दिल्ली के मंगोलपुरी का निवासी है और वर्तमान में मुंडका, दिल्ली में रह रहा था। वह शातिर अपराधी है और लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ धारा 82/83 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जा चुकी थी और माननीय न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल हो चुका था।
अपराध का तरीका
प्रकाश झा वर्ष 2011 से नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एससीसी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था। उसने अपने तीन साथियों – नवनीत कौर, गौरव शर्मा और विशाल कटियार के साथ मिलकर कंपनी के फर्जी दस्तावेज (बीओआर) तैयार किए। इन दस्तावेजों के जरिए फ्लैट खरीदारों के नाम बिना एसओपी का पालन किए और बिना किसी अधिकार के विक्रय विलेख निष्पादित कर 12 करोड़ रुपये का गबन किया। गबन के बाद प्रकाश झा ने कंपनी को बिना नोटिस दिए छोड़ दिया, अपना मोबाइल बंद कर लिया और फरार हो गया। उसने कंपनी की गोपनीय जानकारी अन्य जगह मेल कर ब्लैकमेल करने की कोशिश भी की।
प्रकाश झा वर्ष 2011 से नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एससीसी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था। उसने अपने तीन साथियों – नवनीत कौर, गौरव शर्मा और विशाल कटियार के साथ मिलकर कंपनी के फर्जी दस्तावेज (बीओआर) तैयार किए। इन दस्तावेजों के जरिए फ्लैट खरीदारों के नाम बिना एसओपी का पालन किए और बिना किसी अधिकार के विक्रय विलेख निष्पादित कर 12 करोड़ रुपये का गबन किया। गबन के बाद प्रकाश झा ने कंपनी को बिना नोटिस दिए छोड़ दिया, अपना मोबाइल बंद कर लिया और फरार हो गया। उसने कंपनी की गोपनीय जानकारी अन्य जगह मेल कर ब्लैकमेल करने की कोशिश भी की।
इस मामले में 10 अगस्त 2021 को थाना फेस-3, नोएडा में मुकदमा संख्या 865/2021 दर्ज किया गया था, जिसमें धारा 420, 406, 467, 468, 471, 408 और 34 भादवि के तहत कार्रवाई हुई। प्रकाश झा के अन्य तीनों साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
प्रकाश झा का आपराधिक रिकॉर्ड भी लंबा है। उसके खिलाफ नोएडा के थाना फेस-3 और सेक्टर-63 के अलावा दिल्ली के राजोरी गार्डन थाने में भी धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के मामले दर्ज हैं।
प्रकाश झा का आपराधिक रिकॉर्ड भी लंबा है। उसके खिलाफ नोएडा के थाना फेस-3 और सेक्टर-63 के अलावा दिल्ली के राजोरी गार्डन थाने में भी धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुबोध कुमार, कांस्टेबल अंशुल कुमार और कांस्टेबल अंकित कुमार शामिल थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुबोध कुमार, कांस्टेबल अंशुल कुमार और कांस्टेबल अंकित कुमार शामिल थे।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस कार्रवाई को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।