नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

गौतमबुद्ध नगर: होली और जुमे की नमाज पर सुरक्षा को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने खुद कमान संभाली, जगह जगह घूमी

नोएडा, 14 मार्च।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को होली पर्व एवं जुमे की नवाज़ के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने हेतु क्षेत्र में स्वयं भ्रमण किया। साथ ही अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री शिवहरि मीणा व अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री अजय कुमार द्वारा पुलिस बल के कमिश्नरेट के अलग अलग थाना क्षेत्रो में भ्रमणशील रहते हुये सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल मार्च किया गया।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने होली पर्व व जुमे की नमाज के दौरान पुलिस बल के साथ कमिश्नरेट के अलग अलग थाना क्षेत्रो में भ्रमणशील हो कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरों/ड्रोन कैमरे के माध्यम से नजर रखने, पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को डयूटी पर सतर्क रहकर डयूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस कमिश्नर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भीड़भाड़ वाले स्थानों/बाजारों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पुलिस बल के साथ भ्रमण किया गया व संबंधित अधिकारीगण को यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रखने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये प्रभावी गश्त व पीआरवी वाहनों की सहायता से पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस द्वारा सोशल मीडिया, संवेदनशील स्थानों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं मुख्य स्थानों, मिश्रित आबादी वालो स्थानों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही है,आपत्तिजनक/भडकाउ पोस्ट करने वालो पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई के लिए कड़े निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त श्री शिवहरि मीणा, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री अजय कुमार तथा सम्बन्धित जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी तथा अन्य उच्चाधिकारीगण भी मौजूद हैं। सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी तथा एसीपी द्वारा मय पुलिस बल अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *