नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

ग्रेटर नोएडा में प्रथम साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप 17 मार्च से 26 मार्च तक होगी

ग्रेटर नोएडा, 15 मार्च।

अमैच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश (ASTAUP) द्वारा प्रथम साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप और द्वितीय इंडिया इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप के आगामी आयोजन को लेकर YMCA, शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम, ग्रेटर नोएडा में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

इस अवसर पर सांसद डॉ. महेश शर्मा, भाजपा प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सदस्य राकेश त्रिपाठी, दादरी के विधायक तेजपाल नगर, एवं उत्तर प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अभिषेक कौशिक उपस्थित रहे। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए इन प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारियों और भारत में सॉफ्ट टेनिस के बढ़ते प्रभाव पर जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि ये दोनों प्रतिष्ठित चैंपियनशिप अमैच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश द्वारा अमैच्योर सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित की जा रही हैं। यह 17 मार्च से 26 मार्च 2025 तक शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ग्रेटर नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर में आयोजित होगी।

इन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत सहित 25 देशों के लगभग 250 एथलीट भाग लेंगे, जिनमें कोरिया, जापान, थाईलैंड, फिलीपींस, कंबोडिया, वियतनाम, सिंगापुर, हंगरी, पोलैंड, मंगोलिया, जर्मनी,ब्राजील, मलेशिया, मकाऊ, न्यूजीलैंड, चीन, ताइवान (ताइपे), श्रीलंका, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, पाकिस्तान और मालदीव शामिल हैं।

सॉफ्ट टेनिसः एक वैश्विक खेल में भारत की उपलब्धियां

1864 में जापान में जन्मे सॉफ्ट टेनिस को आज विश्वभर में मान्यता प्राप्त है और यह 64 देशों में खेला जाता है। भारत ने 2024 में कोरिया में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता। इसी क्रम में, नवंबर 2024 में उत्तर प्रदेश की तनुश्री पांडेय ने चीन में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश और देश को गौरवान्वित किया।

उत्तर प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कारों से सम्मानित हुए हैं। इनमे लक्ष्मण पुरस्कार विजेता अतुल श्री पटेल, कमलेश शुक्ला, शनैश मणि मिश्रा व श्रेयांश कुमार और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार विजेता मेघा सारस्वत, सिमरन भारती, योगिता कुमारी, नमिता सेठ व मरियम खान  इसी तरह, देश के अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को वैश्विक सॉफ्ट टेनिस मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजन समिति के संयोजक सुखविंद्र सोम, सह-संयोजक डॉ. इरफान अहमद, ऐश्वर्या सिंह, नरेंद्र भाटी और पियूष भी उपस्थित रहे। उन्होंने चैंपियनशिप की तैयारियों, आयोजन की व्यापकता और सॉफ्ट टेनिस को भारत में और लोकप्रिय बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की।

मीडिया सहभागिता और संपर्क हेतु जानकारी

यह चैंपियनशिप भारत में सॉफ्ट टेनिस को एक नई पहचान देने के साथ-साथ खिलाड़ियों को वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगी।

हम अमैच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश (ASTAUP) की जानिब से इस ऐतिहासिक आयोजन में मीडिया प्रतिनिधियों और खेल प्रेमियों की भागीदारी की अपेक्षा करते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *