


थाना सेक्टर-24 पुलिस और एक स्नैचिंग के आरोपी के बीच 27 जुलाई 2025 को सेक्टर-11, नोएडा में मुठभेड़ हुई।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला के अनुसार, पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया। संदिग्ध ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद पीछा करने पर उसकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर खंभे से टकरा गई। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में आत्मरक्षार्थ की गई कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान आमिर उर्फ दानिश (36 वर्ष), पुत्र तुफैल अहमद, निवासी शहीद नगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद (वर्तमान पता: पुरानी सीमापुरी, शाहदरा, दिल्ली) के रूप में हुई। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस (.315 बोर), चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 50,500 रुपये नकद बरामद किए गए। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, और विधिक कार्रवाई जारी है।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि अभियुक्त आमिर उर्फ दानिश का आपराधिक इतिहास लंबा है, जिसमें 28 मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, चोरी, लूट, हथियार अधिनियम, मादक पदार्थ और आबकारी अधिनियम जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। प्रमुख मामलों में थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर में धारा 304(2) बीएनएस और 411/414 भादवि, थाना पटपडगंज, दिल्ली में हथियार अधिनियम और चोरी, तथा थाना गीता कॉलोनी, दिल्ली में कई चोरी के मामले शामिल हैं।