ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

ग्रेटर नोएडा: तीन साल पहले लोहे की चद्दरों से भरा ट्रक लूटा था, 50 हजार का ईनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर, 26 फरवरी।

थाना दादरी पुलिस ने एक मुठभेड़ में 50 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित/ वांछित बदमाश के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसकी पुलिस को काफी लंबे समय से तलाश थी।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार के अनुसार 26.02.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा बसन्तपुर बांगर जाने वाली सडक के पास चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस बल को मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसको रूकने का ईशारा किया गया तो वह नहीं रूका और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस बल द्वारा शक होने पर पीछा किया गया तो बाईक सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।

पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसकी पहचान 50 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित/ वांछित अभियुक्त सोनू उर्फ निजाम पुत्र मेहर उर्फ महरूद्दीन उर्फ अल्लामेहर निवासी नई बस्ती पट्टी मुडाला नाला के पास कस्बा व थाना खेकडा बागपत के रूप में हुयी है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 खोखा कारतूस .315 बोर व चोरी की मोटर साईकिल बरामद हुई। अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
अभियुक्त द्वारा वर्ष 2022 मे अपने 08 अन्य साथियो के साथ मिलकर थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत केएमपी पर लोहे की चद्दरो से भरे ट्रक लूट की घटना को अन्जाम दिया गया था । पूर्व मे ही अन्य अभियुक्तगण को मय ट्रक मय माल के गिरफ्तार किया जा चुका है । अभियुक्त सोनू उर्फ निजाम उपरोक्त 03 वर्ष से लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सोनू उर्फ निजाम पुत्र मेहर उर्फ महरूद्दीन उर्फ अल्लामेहर निवासी नई बस्ती पट्टी मुडाला नाला के पास कस्बा व थाना खेकडा बागपत, दूसरा पता पाठशाला रोड कस्बा व थाना खेकडा बागपत, तीसरा पता गली नं0 02 गढी मेंडू चौहान बांगर ब्रहमपुरी सीलमपुर दिल्ली, चौथा पता अली भाई की मस्जिद के सामने शास्त्रीपुरम हैदराबाद उम्र 30 वर्ष।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 0333/2022 धारा 395/328/412/120बी भादवि थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
2.मु0अ0सं0 0306/2022 धारा 174ए भादवि थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
3.मु0अ0सं0 0346/2022 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
4.मु0अ0सं0 0439/2021 धारा 307/414 भादवि थाना खेकडा जनपद बागपत ।
5.मु0अ0सं0 0808/2018 धारा 323/364/386/420/467/468/471/506/120ठ भादवि थाना बडोत जनपद बागपत ।
6.मु0अ0सं0 0710/2021 धारा 342/395/412/414 भादवि थाना बागपत जनपद बागपत ।
7.मु0अ0सं0 0873/2020 धारा 328/395/412 भादवि थाना मुरादनगर गाजियाबाद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *