ग्रेटर नोएडा (नोएडा खबर डॉट कॉम)
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) की अध्यक्षता में आज सेक्टर-33 स्थित टॉय पार्क के आवंटियों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया।
इस सत्र में टॉय पार्क के आवंटियों की लीज डीड निस्तारण, कब्जा प्रमाण पत्र, नक्शा स्वीकृति और निर्माण कार्य से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई।बैठक में बताया गया कि टॉय पार्क योजना के तहत कुल 140 भूखंडों में से 97 आवंटियों को चेकलिस्ट जारी की जा चुकी है, जिनमें से 84 आवंटियों ने लीज डीड निष्पादन की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
सीईओ ने जोर देकर कहा कि क्लस्टर टॉय पार्क योजना केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है। उन्होंने आवंटियों से योजना के नियमों के अनुसार लीज डीड निष्पादन के बाद निर्धारित समयसीमा में अपनी यूनिट्स को क्रियाशील करने का आह्वान किया।सीईओ ने सभी आवंटियों से लीज डीड निष्पादन, कब्जा प्राप्ति और भवन मानचित्र स्वीकृति की तारीखों के साथ एक विस्तृत कार्ययोजना (एक्शन प्लान) प्रस्तुत करने का अनुरोध किया, ताकि योजना को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जा सके। यह सत्र टॉय पार्क योजना को गति देने और आवंटियों की समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।