ग्रेटर नोएडा।( नोएडा खबर डॉट कॉम)
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष डॉ. शशि यादव और सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं और पुरुष कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
विवाद की शुरुआत तब हुई जब मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद डिंपल यादव के संसद परिसर की मस्जिद में आयोजित एक बैठक में शामिल होने के दौरान उनके पहनावे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। मौलाना ने डिंपल यादव के सिर न ढकने को इस्लामिक मर्यादाओं के खिलाफ बताया और उनकी तुलना मंदिर में बिना सिर ढके जाने से की। इस बयान ने सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया।
प्रदर्शन और मांगें
मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर पुलिस मुख्यालय पर सपा की समाजवादी महिला सभा और अन्य कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही डॉ. शशि यादव ने कहा, “मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी न केवल डिंपल यादव का अपमान है, बल्कि यह देश की आधी आबादी यानी महिलाओं के सम्मान पर हमला है। ऐसी ओछी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने डीसीपी सेंट्रल नोएडा को एक तहरीर सौंपकर मौलाना के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने और कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की और कहा, “डिंपल यादव एक सम्मानित जनप्रतिनिधि हैं। मौलाना की टिप्पणी निंदनीय और समाज में द्वेष फैलाने वाली है। पुलिस को तुरंत मुकदमा दर्ज कर साजिद रशीदी को गिरफ्तार करना चाहिए।”महिलाओं की नाराजगीप्रदर्शन में शामिल सैकड़ों महिलाओं ने मौलाना के बयान को महिला सम्मान के खिलाफ बताया। समाजवादी महिला सभा की कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां समाज में नफरत और विभाजन को बढ़ावा देती हैं। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां और नारे लगाकर मौलाना की टिप्पणी की कड़ी निंदा की और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग दोहराई।
प्रदर्शन में समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष डॉ. शशि यादव, सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, वीर सिंह यादव, डॉ. महेंद्र नागर, प्रशांत, कृशांत भाटी, अनीता चौहान, अंजलि श्रीवास्तव, गौरा जाटव, महेश, रसूल उद्दीन खान, हुकम सिंह भारती, एडवोकेट विनीत, कुलदीप भाटी, मोहित नागर, श्याम भाटी, सोनू तंवर, सुनीता यादव, अनीसा अंसारी, रहीसा खान, शीतल शर्मा, संजीदा बेगम, शहनाज खान, राजवती नागर, वीरपाल नागर, हैप्पी पंडित, अनीता नागर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
पुलिस की प्रतिक्रिया
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने प्रदर्शनकारियों की तहरीर प्राप्त करने की पुष्टि की है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।