एमिटी के अनीश राज ने रचा इतिहास, एशियाई रोलर-स्केटिंग चैंपियनशिप में भारत को दिलाया पहला स्वर्ण

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा के 17 वर्षीय छात्र अनीश राज ने 20वीं एशियाई रोलर-स्केटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। दक्षिण कोरिया के जेचियोन शहर में 19 से 30 जुलाई 2025 तक आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अनीश ने जूनियर पुरुष वर्ग की 1 लैप रोड श्रेणी में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया। वे इस चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय और उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय टीम में चुने जाने वाले पहले स्पीड स्केटर हैं।

कोरिया रोलर स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में भारत, चीन, कोरिया, जापान, ईरान समेत 12 देशों के स्केटर्स ने हिस्सा लिया। अनीश ने अपनी तेजी और कौशल से सभी को प्रभावित किया। एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डॉ. अमिता चौहान ने अनीश की इस उपलब्धि को गौरवपूर्ण बताते हुए कहा, “अनीश ने कड़ी मेहनत और समर्पण से देश का मान बढ़ाया है। यह जीत युवाओं के लिए प्रेरणा है कि अगर लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखें तो कुछ भी असंभव नहीं।” अनीश ने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और 12 साल की कठिन मेहनत को दिया। उन्होंने बताया, “मैं सुबह 4 बजे उठकर अभ्यास शुरू करता था। स्कूल और ट्रेनिंग के बीच समय बचाने के लिए कार में ही खाना और पढ़ाई पूरी करता था। यह स्वर्ण मेरे सपने का सच होना है।” अनीश का अगला लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप में देश के लिए और सम्मान अर्जित करना है। भविष्य में वे एक उद्यमी बनकर अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं।

अनीश की पिछली उपलब्धियों में 2019 में बेल्जियम के फ्लैंडर्स ग्रां प्री यूरोपियन कप में स्वर्ण और 2023 की 61वीं राष्ट्रीय रोलर-स्केटिंग चैंपियनशिप में पोडियम फिनिश शामिल हैं। उन्होंने 2025 की एशियाई और विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *