नोएडा, 28 मई।
सीबीएसई बोर्ड के 10वी एंव 12वी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एमिटी इंटरनेशनल स्कूलों सहित एमिटी ग्लोबल स्कूलों के टॉपर छात्रों को मंगलवार को एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक डा अशोक कुमार चौहान, एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के एडीजी श्री जगदीश राजेश, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद की वरिष्ठ वैज्ञानिक डा मीनाक्षी सिंह और एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा अतुल चौहान द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कक्षा 10वी एवं 12वी के 34 विद्यालय टॉपरों को ट्राफी, 100 पूर्णांक प्राप्त करने वाले 950 छात्रों को गोल्ड मेडल, कक्षा 12वी के 43 स्ट्रीम टॉपरों को मोमेंटो सहित अमिताशा की छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक डा अशोक कुमार चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि इस सम्मान समारोह में इतने प्रतिभावान छात्रों को देखकर हमारे अंदर एक नये उत्साह का संचार हुआ है। एमिटी का उददेश्य आप जैसे युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करना है जिससे देश 2047 तक विश्व में सुपर पावर बन सके। बच्चों के विकास में शिक्षकों और अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है जीवन में डिग्री के साथ संस्कार एवं मूल्य भी महत्वपूर्ण होते है जो जीवन में आपको सफल बनाते है।
एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान ने कहा कि आज का दिन आप की प्रतिभा व विद्वता का उत्सव मनाने का दिन है आज आपको स्वंय की मेहनत लगन, ईमानदारी सहित आपके अभिभावको के त्याग और शिक्षकों की मेहनत का फल प्राप्त हो रहा है। डा अमिता चौहान ने कहा कि हमारे सभी एमिटी विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा छात्रों को शोध व नवचार के लिए प्रेरित किया जाता है, विभिन्न खेलों और वैश्विक प्रतियोगिताओं में छात्रों ने विद्यालय का नाम रौशन किया है। हमें आप सभी छात्रों पर गर्व है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के एडीजी श्री जगदीश राजेश ने संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सफलता आपकी कड़ी मेहनत व निष्ठा को दर्शा रहा है। उत्कृष्टता ना तो अचानक प्राप्त होती है और ना ही एक दिन मे प्राप्त होती है इसके लिए निरतंर प्रयासरत रहना पड़ता है और आपकी निश्चयता एंव सर्मपण ही आपकी सफलता का केंद्र बिंदु है। श्री राजेश ने कहा कि यह आपके जीवन यात्रा का प्रारंभ है विश्व अवसरों से भरा है इसलिए बड़े सपने देखे और उसे पूरा करने का प्रयास करें।
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद की वरिष्ठ वैज्ञानिक डा मीनाक्षी सिंह ने छात्रों को आज दिन आपके शिक्षको एवं अभिभावकों के साथ हम सभी के एक गर्व भरा क्षण है जब आप जैसे प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया जा रहा है। एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान का निरंतर योगदान एवं शिक्षको का मार्गदर्शन आपको इस मुकाम को हासिल करने मे सहायक बना है। उन्होनें कहा कि आपके अदंर क्षमता का भंडार है इसलिए इस क्षमता से चुनौतियों का समाधान करे जो आपको विकास के नये अवसर प्रदान करेगा।
एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा अतुल चौहान ने छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि आपने जीवन के इस पड़ाव में जो मुकाम हासिल किया है आज उसपर हम सभी को गर्व है। जीवन में संस्कारों एवं मूल्यों का सबसे अधिक महत्व होता है इसलिए चाहे जितने भी सफल हो जाये सदैव विन्रम रहे, सभी का आदर करे और अपने अभिभावकों का ध्यान रखें। किसी भी अभिभावक के लिए वह क्षण सबसे अधिक गर्व भरा होता है जब उन्हे उनके बच्चों की सफलता की वजह से सम्मान प्राप्त होता है। आने वाला विश्व, भारत से मार्गदर्शन प्राप्त करेगा इसलिए विश्व, देश व समाज को सभी के बेहतर स्थान बनाना है।
इस सम्मान समारोह में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा के कक्षा 12वी की त्विशा प्रसाद, आद्या महाजन, कक्षा 10वी के अभिग्यान बोरा, अरनव कुकरेती, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 06 वसुध्ंारा की कक्षा 12वी की सिया मखिजा, नाव्या नागर, तानवी जैन, कक्षा 10वी के वेदंात राय को, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 01 वसुध्ंारा के कक्षा 12वी की समायरा वर्मा और अंश राजपूत, कक्षा 10वी के इशान गर्ग और वरद शंकर शुक्ला को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त एमिटी इंटरनेशनल स्कूल मयूर विहार, साकेत, पुष्प विहार, सेक्टर 46 गुरूग्राम, सेक्टर 43 गुरूग्राम की कक्षा 12 वी एवं 10वी के टॉपरों, विभिन्न विषयों में पूर्णाक हासिल करने वाले छात्रों, अमिताशा की टॉपर छात्राओं सहित एमिटी ग्लोबल स्कूल गुरूग्राम एंव नोएडा के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एमिटी हयूमिनिटी फांउडेशन की चेयरपरसन डा पूजा चौहान, एमिटी स्कूल ऑफ फाइन आर्टस एवं एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की चेयरपरसन श्रीमती दिव्या चौहान, स्ट्रैटजिक आपरेशन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अमोल चौहान, एमिऑन की चेयरपरसन सुश्री सपना चौहान, एमिटी फिनिशिंग स्कूल की उपाध्यक्ष श्रीमती जयश्री चौहान, एमिटी इंटरनेशनल स्कूलों की प्रधानाचार्या, सलाहकार, छात्र, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे।