-नोएडा पुलिस ने विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 23 लैपटॉप समेत भारी मात्रा में उपकरण बरामद
नोएडा।( नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंट्रल नोएडा के सैक्टर-65 में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी के नेतृत्व में थाना फेस-3 सेंट्रल नोएडा पुलिस और सीआरटी टीम ने देर रात छापेमारी कर 18 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया, जो विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर में वायरस भेजकर उनसे लाखों रुपये की ठगी कर रहे थे।
डीसीपी शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि यह गिरोह गूगल ऐप के जरिए विदेशी नागरिकों का डाटा खरीदता था और उनके कंप्यूटर में वायरस/बग भेजकर धोखाधड़ी करता था। अभियुक्त खुद को माइक्रोसॉफ्ट सपोर्ट का तकनीकी विशेषज्ञ बताकर एक्स-लाइट और आईबीम ऐप के माध्यम से इंटरनेट कॉल करते थे।
इसके बाद टीम व्यूअर और अल्ट्रा व्यूअर ऐप के जरिए कंप्यूटर को रिमोट कंट्रोल में लेकर विदेशी नागरिकों को उनके सिस्टम और बैंक खातों के हैक होने का डर दिखाते थे। फिर जेल ऐप और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पैसे ऐंठते थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 23 लैपटॉप, 25 हेडसेट, 23 माउस, 27 लैपटॉप चार्जर, 17 मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव और माइक्रोसॉफ्ट के फर्जी आईडी कार्ड बरामद किए।
गिरफ्तार अभियुक्तों में ध्रुव अरोड़ा (26, दिल्ली), आकाश तिवारी (फरीदाबाद), आकाश कुमार (27, दिल्ली), तरुण (नोएडा), मयूर नायक (नोएडा), रितु राजपूत (नोएडा), सुकृति (नोएडा) समेत अन्य शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मुकदमा संख्या 315/2025, धारा 319(2)/318(4)/3(5) बीएनएस व 66(डी) आईटी एक्ट के तहत जांच शुरू कर दी है। डीसीपी अवस्थी ने कहा, “यह कार्रवाई साइबर अपराध के खिलाफ हमारी सतर्कता और प्रभावी रणनीति का हिस्सा है। मामले की गहन जांच की जा रही है।”