नोएडा में पुलिस मुठभेड़: कुख्यात लुटेरा हरिश्चंद्र उर्फ हरिया गिरफ्तार, दिल्ली एनसीआर में 31 मामले हैं दर्ज

नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
थाना सेक्टर-20 पुलिस ने डीएलएफ मॉल के निकट एक पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात लुटेरे हरिश्चंद्र उर्फ हरिया को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक अवैध .315 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और फर्जी नंबर प्लेट वाली काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। मुठभेड़ में हरिया गोली लगने से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।
एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना सोमवार देर रात को हुई, जब सेक्टर-20 पुलिस टीम डीएलएफ मॉल के पास नाले के निकट चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो संदिग्धों ने सेक्टर-18 की मल्टीलेवल पार्किंग के पास जंगल की ओर भागकर पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में हरिया घायल हो गया।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
एडीसीपी नोएडा के अनुसार हरिश्चंद्र उर्फ हरिया (44 वर्ष), मूल रूप से जौनपुर, उत्तर प्रदेश का निवासी है और वर्तमान में दिल्ली के प्रताप नगर में रहता है। उसके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, स्नैचिंग और अवैध हथियार रखने के 31 मामले दर्ज हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी के साथ दिल्ली-एनसीआर में फर्जी नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल का उपयोग कर राहगीरों, खासकर महिलाओं और बुजुर्गों से मोबाइल और चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था।

पुलिस की कार्रवाई:
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के निर्देश पर यह ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस फरार साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है और मामले की गहन जांच कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *