नोएडा में खंडेलवाल समाज वेलफेयर एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया द्वितीय वार्षिक उत्सव और तीज समारोह

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
खंडेलवाल समाज वेलफेयर एसोसिएशन, गौतम बुद्ध नगर ने अपने द्वितीय वार्षिक उत्सव और तीज समारोह को बड़े उत्साह और रंगारंग तरीके से मनाया। यह कार्यक्रम सेक्टर 62, नोएडा स्थित IFA ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ, जिसमें दिल्ली-एनसीआर से आए खंडेलवाल समाज के सदस्यों ने अपने परिवारों के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुई। संगठन के अध्यक्ष किशोर रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यकारिणी सदस्यों ने पौधे भेंटकर उनका अभिनंदन किया। श्री रावत ने कहा, “खंडेलवाल समाज न केवल सामाजिक बल्कि राष्ट्रीय प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है।
व्यापारी वर्ग के रूप में यह समाज अपने व्यवसाय के माध्यम से देश के विकास में अहम भूमिका निभाता है।”कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। महिला कार्यकारिणी टीम, जिसमें मधु खंडेलवाल, सुधा रावत, निम्मी खंडेलवाल, सीमा मामोडिया, आकांक्षा खंडेलवाल, रजनी अमेरिया, सुषमा खंडेलवाल, हेमलता खंडेलवाल, श्वेता बड़ाया, सविता बटवारा, ज्योति सेठी, नेहा खंडेलवाल और रानू नाटाणी शामिल थीं, ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विभिन्न खेलों का आयोजन कर समारोह को उत्सवमय बनाया।
विशेष आकर्षण रही बणी-ठणी प्रतियोगिता, जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में संरक्षक शिवलाल खंडेलवाल, संजय गुप्ता, राजेश खंडेलवाल, महेंद्र खंडेलवाल, अनिल सेठी, संतोष खंडेलवाल, रवि अमरिया, प्रहलाद बटवारा, दीपक दूसद, अजय नाटाणी, गौरव खंडेलवाल, ओम प्रकाश ठाकुरिया, अरुण चौधरी, गिरिराज वैद्य, योगेश बड़ाया और पंकज गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह आयोजन सामाजिक एकता, सांस्कृतिक मूल्यों और समुदाय की प्रगति को बढ़ावा देने का एक शानदार उदाहरण रहा। खंडेलवाल समाज वेलफेयर एसोसिएशन ने इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल सामुदायिक भाईचारे को मजबूत किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए पौधे भेंट करने की पहल भी की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *