नोएडा, 5 जून।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना सेक्टर 113 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नोएडा/एनसीआर क्षेत्र में लग्जरी कार चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इनमें एक 50,000 रुपये का इनामी बदमाश फरमान उर्फ छोटे शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 1 करोड़ रुपये कीमत की तीन चोरी की लग्जरी कारें, एक अन्य घटना में प्रयुक्त कार, कार चोरी के उपकरण और एक अवैध तमंचा बरामद किया है।
मुठभेड़ और गिरफ्तारी का विवरण
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद के अनुसार 4 जून 2025 की रात को थाना सेक्टर 113 पुलिस ने पर्थला डूब क्षेत्र, कब्रिस्तान सर्विस रोड के पास चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों—फरमान उर्फ छोटे (25 वर्ष), असलम (35 वर्ष), और मकसूर उर्फ रिहान उर्फ राहुल (32 वर्ष)—को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान फरमान घायल हो गया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक इनोवा क्रिस्टा, एक किआ सैल्टोस, और एक क्रेटा कार बरामद की, जिनकी कुल कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, एक स्विफ्ट कार (रैकी और घटना में प्रयुक्त), गाड़ी का लॉक तोड़ने के उपकरण (टैबलेट, रिंच, पेचकस, हथौड़ी, वायर कटर आदि), 7 नंबर प्लेट, 6 कार चाबियां, और एक .315 बोर का अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद के अनुसार 4 जून 2025 की रात को थाना सेक्टर 113 पुलिस ने पर्थला डूब क्षेत्र, कब्रिस्तान सर्विस रोड के पास चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों—फरमान उर्फ छोटे (25 वर्ष), असलम (35 वर्ष), और मकसूर उर्फ रिहान उर्फ राहुल (32 वर्ष)—को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान फरमान घायल हो गया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक इनोवा क्रिस्टा, एक किआ सैल्टोस, और एक क्रेटा कार बरामद की, जिनकी कुल कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, एक स्विफ्ट कार (रैकी और घटना में प्रयुक्त), गाड़ी का लॉक तोड़ने के उपकरण (टैबलेट, रिंच, पेचकस, हथौड़ी, वायर कटर आदि), 7 नंबर प्लेट, 6 कार चाबियां, और एक .315 बोर का अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
अपराध का तरीका
डीसीपी नोएडा के अनुसार, यह गिरोह सुनियोजित तरीके से काम करता था। अभियुक्त पार्किंग, मेन रोड, या होटल के बाहर खड़ी लग्जरी कारों की रैकी करते थे। इसके बाद ड्राइवर साइड का शीशा तोड़कर टैबलेट के जरिए कार के सिस्टम को हैक कर डुप्लीकेट चाबी बनाते थे। महज 4-5 मिनट में कार चोरी कर सुनसान जगह पर ले जाकर टूटा शीशा और नंबर प्लेट बदल देते थे। यह गिरोह अपने उपकरण और डुप्लीकेट चाबियां हमेशा साथ रखता था और सर्विलांस से बचने के लिए मोबाइल के बजाय जंगी ऐप का उपयोग करता था। चोरी के पैसों से ये अपराधी अपने मुकदमों की पैरवी, खाने-पीने, और लग्जरी जीवनशैली पर खर्च करते थे।
डीसीपी नोएडा के अनुसार, यह गिरोह सुनियोजित तरीके से काम करता था। अभियुक्त पार्किंग, मेन रोड, या होटल के बाहर खड़ी लग्जरी कारों की रैकी करते थे। इसके बाद ड्राइवर साइड का शीशा तोड़कर टैबलेट के जरिए कार के सिस्टम को हैक कर डुप्लीकेट चाबी बनाते थे। महज 4-5 मिनट में कार चोरी कर सुनसान जगह पर ले जाकर टूटा शीशा और नंबर प्लेट बदल देते थे। यह गिरोह अपने उपकरण और डुप्लीकेट चाबियां हमेशा साथ रखता था और सर्विलांस से बचने के लिए मोबाइल के बजाय जंगी ऐप का उपयोग करता था। चोरी के पैसों से ये अपराधी अपने मुकदमों की पैरवी, खाने-पीने, और लग्जरी जीवनशैली पर खर्च करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
-
फरमान उर्फ छोटे: मेरठ का निवासी, जिसके खिलाफ 34 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें चोरी, डकैती, और हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। मेरठ पुलिस ने इस पर दो मुकदमों में 25,000-25,000 रुपये का इनाम रखा था।
-
असलम: बुलंदशहर का निवासी, जिसके खिलाफ 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें चोरी और जालसाजी शामिल हैं।
-
मकसूर उर्फ रिहान उर्फ राहुल: हापुड़ का निवासी, वर्तमान में नोएडा में रह रहा था। इसके खिलाफ 5 मामले दर्ज हैं, जिसमें बलात्कार, धर्म परिवर्तन, और चोरी जैसे अपराध शामिल हैं।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ थाना सेक्टर 113 और सेक्टर 24 में दर्ज मुकदमों के आधार पर कार्रवाई की। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों से पूछताछ जारी है ताकि उनके अन्य अपराधों और साथियों का पता लगाया जा सके। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि बताया है।
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ थाना सेक्टर 113 और सेक्टर 24 में दर्ज मुकदमों के आधार पर कार्रवाई की। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों से पूछताछ जारी है ताकि उनके अन्य अपराधों और साथियों का पता लगाया जा सके। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि बताया है।