मेरठ, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग अब जन-आंदोलन का रूप ले चुकी है। इस मांग को लेकर मेरठ बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को सर्किट हाउस, मेरठ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर गंभीरता और प्राथमिकता के साथ विचार करने का भरोसा दिलाया। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा व महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता एम.पी. शर्मा, जी.एस. धामा, नेपाल सिंह सोम, राजीव त्यागी और अमित राणा शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने इस विषय पर केंद्रीय विधि मंत्री से चर्चा की है और जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है और इस मांग का शीघ्र समाधान निकाला जाएगा। यह मुलाकात मेरठ सहित पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है, क्योंकि यह मांग क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही जरूरत है। मेरठ बार एसोसिएशन ने इस सकारात्मक वार्ता के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और उम्मीद जताई कि यह जन-आंदोलन जल्द ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा।