गौतम बुद्ध नगर,( नोएडा खबर डॉट कॉम)
रक्षाबंधन के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए गौतम बुद्ध नगर का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पूरी तरह सक्रिय है। जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जिले के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 09 नमूने जांच के लिए संग्रहित किए हैं।सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) सर्वेश मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की तीन टीमें गठित कर दादरी, ग्रेटर नोएडा, जेवर और नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया गया।
पहली टीम, जिसमें सैयद इबादुल्लाह, विशाल कुमार गुप्ता और अमर बहादुर सरोज शामिल थे, ने दादरी बस स्टैंड स्थित चौधरी स्वीट्स से घेवर, रिजवान किराना स्टोर से धनिया पाउडर और शाह जी डेयरी से लड्डू का एक-एक नमूना लिया। रिजवान किराना स्टोर से लगभग 50 किलोग्राम धनिया पाउडर प्रथम दृष्टया मिलावटी पाए जाने पर सीज कर दिया गया।
दूसरी टीम, जिसमें मुकेश कुमार, रविंद्र नाथ वर्मा और मालती शामिल थे, ने न्यू बीकानेर स्वीट्स, ओमिक्रोन ग्रेटर नोएडा से खोया और जेवर स्थित ओम नमः शिवाय डेयरी से पनीर व खोया का एक-एक नमूना संग्रहित किया।
तीसरी टीम, जिसमें शैलेंद्र कुमार पांडेय, ओ पी सिंह और विजय बहादुर पटेल थे, ने सेक्टर 81 सलारपुर नोएडा के बालाजी स्वीट्स एंड कंफेक्शनरी से गुलाब जामुन, सलारपुर खादर के श्री बीकानेर स्वीट्स से मीठी मठरी और सेक्टर 83 के बीकानेर स्वीट्स से रसगुल्ले का एक-एक नमूना लिया। कुल 09 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।सर्वेश मिश्रा ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि रक्षाबंधन के दौरान जनपद वासियों को मानक अनुरूप शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हों।