– जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
गौतमबुद्धनगर। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर और उनकी टीम ने जिला गौतमबुद्धनगर के देवला सूरजपुर पक्षी बिहार में एक अनोखे और साहसिक अभियान को अंजाम दिया। एक गाय के तीसरी मंजिल पर चढ़ जाने और लोगों पर हमला करने की सूचना मिलने पर वेद नागर के नेतृत्व में गौ रक्षकों की टीम ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस की मदद से 45 फीट ऊंची क्रेन मशीन मंगवाकर, तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद गाय को सुरक्षित नीचे उतारा गया।
इस अभियान में सतीश तवर, सतीश गुर्जर, सूरजपुर, प्रमोद अवाना, मंजीत ठाकुर, उज्जवल गुर्जर, दीपक नागर, अंकित राजपूत, विक्की अधाना, धनजीत पंडित, निक्कू राजपूत, अज्जू भाई, अभिषेक ठाकुर, आकाश ठाकुर, दीपक भाई, और तुषार अधाना मौजूद रहे।
वेद नागर ने जिला गौतमबुद्धनगर में गायों की दयनीय स्थिति के लिए प्राधिकरण और तहसीलों में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि इन अधिकारियों की मिलीभगत से जिले की गौचर जमीनों को बेच दिया गया है, जिसके कारण गायों को रहने की जगह नहीं मिल रही। उन्होंने कहा, “गायें सड़कों पर भूखी-प्यासी मर रही हैं, और गौशालाओं में रोजाना हजारों गायों की मौत हो रही है। अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी गुमराह कर रहे हैं।
“वेद नागर ने जिला प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए मांग की कि गौचर जमीनों पर निजी अधिग्रहण और पट्टे तत्काल रद्द किए जाएं, अन्यथा सरकार गायों की हत्या की अनुमति दे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जिला प्रशासन ने 15 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री से उनके दस लोगों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात नहीं कराई, तो वे बेसहारा गायों को लेकर जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे।
नागर ने कहा, “गौ हत्या किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारी मांग है कि गायों की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को योगी सरकार तत्काल बर्खास्त करे।” उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गौशालाओं का निरीक्षण करने और गायों की स्थिति का जायजा लेने की भी अपील की।