नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद के नेतृत्व में थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक मोबाइल स्नैचर गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह ऑपरेशन स्टेलर ग्रीन पार्क के पीछे वाली रोड, सेक्टर 43 में किया गया, जहां से पुलिस ने 13 चोरी/स्नैच किए गए विभिन्न कंपनियों के एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है, जो अपराध में प्रयुक्त थी। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आशू कन्नोजिया (19 वर्ष), शिवा उर्फ राजू उर्फ गौतम (24 वर्ष), और अभिषेक (23 वर्ष) के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी और पुलिस की कार्रवाई
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया और रविवार को स्टेलर ग्रीन पार्क के पीछे वाली रोड, सेक्टर 43 में तीनों अभियुक्तों को घेरकर गिरफ्तार किया।
डीसीपी यमुना प्रसाद के अनुसार, यह गैंग सुनियोजित तरीके से अपराध करता था और इनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज थे। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 13 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिसका उपयोग वे अपराध के लिए करते थे।
गैंग का अपराध करने का तरीका
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि यह गैंग अत्यंत चालाकी और संगठित ढंग से काम करता था। अभियुक्तगण हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुनसान रास्तों पर अकेले आने-जाने वाले लोगों को निशाना बनाते थे। वे तेजी से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाते थे। इसके अलावा, बस स्टैंड और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी ये लोग जेबकटी और मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी किए गए मोबाइल फोन को वे दिल्ली के चोर बाजार में बेच रहे हैं।