खास खबर: गौतम बुद्ध नगर से 5 सहित उत्तर प्रदेश के 115 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग ने सूची से हटाया

गौतम बुद्ध नगर, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के 115 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) को अपनी सूची से हटा दिया है। इनमें गौतम बुद्ध नगर के हिंदुस्तान क्रांतिकारी दल, जन क्रांति समाज पार्टी, मदर इंडिया पार्टी, पश्चिम उत्तर प्रदेश विकास पार्टी और राष्ट्रीय मजदूर किसान पार्टी समेत कुल 5 दल शामिल हैं।
यह कार्रवाई उन दलों के खिलाफ की गई, जिन्होंने 2019 से लगातार 6 वर्षों तक विधानसभा या लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा और अपने पंजीकृत पते पर मौजूद नहीं पाए गए।मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के अनुसार, आयोग ने देशभर में 334 आरयूपीपी को हटाया है, जिससे कुल 2,854 में से 2,520 दल बचे हैं। वर्तमान में देश में 6 राष्ट्रीय और 67 क्षेत्रीय दल पंजीकृत हैं। यह कदम चुनावी व्यवस्था को पारदर्शी और साफ-सुथरा बनाने के लिए उठाया गया है।
जून 2025 में आयोग ने 345 दलों की सत्यापन जांच के निर्देश दिए थे। जांच में पाया गया कि 334 दल लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29’बी’ और 29’सी’ के प्रावधानों का पालन नहीं कर रहे थे। इन दलों को अब आयकर अधिनियम, 1961 के तहत छूट और चुनाव चिह्न (आरक्षण व आवंटन) आदेश, 1968 की सुविधाएं नहीं मिलेंगी। आयोग के 9 अगस्त 2025 के आदेश से असंतुष्ट दल 30 दिनों के भीतर अपील कर सकते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *