ग्रेटर नोएडा, 07 जून।
थाना इकोटेक-3 पुलिस ने आज एक मुठभेड़ में 25,000 रुपये के इनामी बदमाश को घायल कर गिरफ्तार किया। घटना सूरजपुर से फेस-2 की ओर जाने वाली सड़क पर हुई, जहां पुलिस चेकिंग कर रही थी।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी के अनुसार, चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश सर्विस रोड से होते हुए सीआरपीएफ कैंप की ओर भागा, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा किया। इस दौरान मोटरसाइकिल फिसलने से बदमाश गिर गया और फिर पैदल भागने लगा। पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की तो उसने दोबारा फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान शंकर, पुत्र रविंद्र, निवासी ग्राम भाबोल, थाना पिपरा, पटना (बिहार), वर्तमान पता संजय विहार कॉलोनी, कुलेसरा, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस (.315 बोर), एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी बिछुए (सफेद धातु), 9,800 रुपये नकद, और एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक, शंकर के खिलाफ थाना इकोटेक-3 में चोरी और हथियारों से संबंधित 11 मामले दर्ज हैं, जिनमें 2023 और 2025 के कई मुकदमे शामिल हैं। इनमें धारा 380/411 भादवि, 4/25 आर्म्स एक्ट, और 305 बीएनएस के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की और जांच कर रही है।
