नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

स्वच्छता की मुहिम: नोएडा प्राधिकरण ने पंचशील प्रतिष्ठा पर लगाया 10 लाख का जुर्माना, अट्टा मार्किट में दुकानदारों से मिली 100 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक,

नोएडा।(नोएडा खबर डॉट कॉम)

नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छ सर्वेक्षण में भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए स्वच्छता अभियान को और तेज कर दिया है। इस कड़ी में सोमवार को जन स्वास्थ्य विभाग के इंदु प्रकाश सिंह और परियोजना अभियंता गौरव बंसल के नेतृत्व में सेक्टर-75 स्थित पंचशील प्रतिष्ठा अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कई खामियां पाई गईं। इस आधार पर पंचशील प्रतिष्ठा की एओए पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

निरीक्षण के दौरान देखा गया कि पंचशील प्रतिष्ठा एओए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों का पालन नहीं कर रहा था। कचरे का पृथक्कीकरण (सूखा, गीला, बागवानी) नहीं किया जा रहा था और सभी प्रकार का कचरा टावर 8 के बेसमेंट में मिश्रित रूप में जमा था। कचरा अनाधिकृत कबाड़ियों को दिया जा रहा था, जो इसे सड़कों पर फेंक रहे थे। इसके अलावा, गंदे पानी के जमाव से मच्छरों का प्रजनन हो रहा था, जो निवासियों के लिए स्वास्थ्य खतरा बन रहा था। इन कमियों के चलते एओए पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए।
इसी दिन ग्राम अट्टा में नोएडा प्राधिकरण ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान मेसर्स वी.के. ट्रेडर्स, मेसर्स प्रेम डिस्पोजल और अन्य दुकानदारों से 100 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा।

प्राधिकरण ने नोएडा वासियों से कपड़े का थैला उपयोग करने और शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान आईईसी एक्सपर्ट अभिज्ञानम, मेसर्स गाइडेड फॉर्च्यून समिति (एनजीओ) के सदस्य और स्थानीय पुलिस मौजूद रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *