ग्रेटर नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
सेंट्रल नोएडा पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बिसरख क्षेत्र में 14 अगस्त 2025 को बड़ी कार्रवाई की है। एक मुठभेड़ के बाद 5 बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। इन गिरफ्तार बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा के जलालपुर के एक व्यक्ति की हत्या करके शव बुलन्दशहर में ले जाकर फेंक दिया था।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि चेकिंग और कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो बदमाश घायल अवस्था में पकड़े गए।गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नीरज (घायल), सुनील (घायल), सौरभ कुमार, प्रवीण और अंकित के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन अवैध देशी तमंचे (.315 बोर), तीन जिंदा कारतूस (.315 बोर), दो खोखा कारतूस (.315 बोर), एक स्विफ्ट डिजायर कार (रजि. नं. UP 37 K 1800), एक धारदार दांती (आलाकत्ल), एक कीपैड मोबाइल और एक गमछा (मृतक नरेश प्रजापति का) बरामद किया है।
डीसीपी अवस्थी के अनुसार, पूछताछ के दौरान बदमाशों ने खुलासा किया कि उन्होंने 2 अगस्त 2025 को नरेश प्रजापति, पुत्र स्व. सोनपाल प्रजापति, निवासी रोजा जलालपुर, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर की हत्या की थी। हत्या के बाद शव को बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र में नहर किनारे फेंक दिया गया था। इस मामले में थाना बिसरख पर मुकदमा संख्या 552/2025, धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।डीसीपी ने बताया कि यह कार्रवाई सेंट्रल नोएडा जोन में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी और त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप यह सफलता हासिल हुई है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है, और मामले की जांच जारी है।